TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एनसीएलटी ने हेंज इंडिया, जाइडस न्यूट्रिशंस के विलय को मंजूरी दी

जाइडस वेलनेस ने इस साल जनवरी में हेंज इंडिया के उपभोक्ता कारोबार को 4,595 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस खरीद में कम्पलान और ग्लूकॉन डी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

Roshni Khan
Published on: 24 May 2019 1:23 PM IST
एनसीएलटी ने हेंज इंडिया, जाइडस न्यूट्रिशंस के विलय को मंजूरी दी
X

नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में उपभोक्ता सेवाएं देने वाली कंपनी जाइडस वेलनेस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने उसकी दो अनुषंगियों हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जाइडस न्यूट्रिशंस लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है।

ये भी देंखे:राहुल को हराने के बाद बोलीं स्मृति, अमेठी के लिए नई सुबह

अब हेंज इंडिया अस्तित्व में नहीं रह जाएगी।

जाइडस वेलनेस ने इस साल जनवरी में हेंज इंडिया के उपभोक्ता कारोबार को 4,595 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस खरीद में कम्पलान और ग्लूकॉन डी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

ये भी देंखे:हिमाचल प्रदेश में 37 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया, ‘‘एनसीएलटी की अहमदाबाद शाखा ने 10 मई 2019 को दिये एक आदेश में उसकी दो अनुषंगियों हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जाइडस न्यूट्रिशंस लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी। विलय के बाद हेंज का अस्तित्व नहीं रहेगा।’’

कंपनी ने कहा कि यह 24 मई 2019 से प्रभावी माना जाएगा।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story