×

नई दिल्ली: सोने का वायदा भाव चढ़ा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून अनुबंध 18 रुपये या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,631 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 4,954 लॉट का कारोबार हुआ।

Roshni Khan
Published on: 28 May 2019 11:09 AM GMT
नई दिल्ली: सोने का वायदा भाव चढ़ा
X

नई दिल्ली: सटोरियों द्वारा ताजा सौदे किए जाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 0.06 प्रतिशत चढ़कर 31,631 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

ये भी देंखे:विश्व कप में ‘गेमचेंजर’ साबित होंगे गेंदबाज : मलिंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून अनुबंध 18 रुपये या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,631 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 4,954 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के ताजा सौदे की वजह से सोने के वायदा भाव में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक बाजार के कमजोर रुख से यह लाभ सीमित रहा।

ये भी देंखे:सीएम योगी ने 29 मई को बुलाई समीक्षा बैठक, डिप्टी CM समेत बड़े नेता रहेंगे मौजूद

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 1,287.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story