×

राम मंदिर पर पोस्टकार्ड वार, BJP ने पवार को घेरा तो NCP ने किया बड़ा एलान

एनसीपी ने भाजपा सांसद उदयन राजे के शपथ लेने के बाद जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी के नारे पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की टोकाटाकी पर नाराजगी जताई है।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 8:01 PM IST
राम मंदिर पर पोस्टकार्ड वार, BJP ने पवार को घेरा तो NCP ने किया बड़ा एलान
X

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली: राम मंदिर के मुद्दे पर एनसीपी के मुखिया शरद पवार के बयान से भाजपा में खासी नाराजगी है। ‌पवार ने राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर तंज कसा था। भाजपा युवा मोर्चा ने पवार के बयान पर विरोध जताने के लिए दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का एलान किया है। दूसरी और एनसीपी ने भाजपा सांसद उदयन राजे के शपथ लेने के बाद जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी के नारे पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की टोकाटाकी पर नाराजगी जताई है। एनसीपी ने विरोध जताने के लिए नायडू को बीस लाख पोस्टकार्ड भेजने की घोषणा की है।

पवार ने कसा था मोदी पर तंज

अयोध्या में श्री राम मंदिर की भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मंदिर आंदोलन से जुड़े तमाम दिग्गज भाग लेंगे। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोरोना के संकट काल में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर तंज कसा था। पवार का कहना था कि कोरोना वायरस पर इस तरह विजय नहीं पाई जा सकती। महाराष्ट्र भाजपा ने पवार के इस बयान पर नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें- UP में हारेगा कोरोना: अब एक दिन में होगी इतने हजार टेस्टिंग, CM योगी का आदेश

Sharad pawar

महाराष्ट्र भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने कहा कि शरद पवार ने राम मंदिर के भूमि पूजन पर टिप्पणी करके करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं को आहत किया है। भाजपा युवा मोर्चा ने पवार के बयान पर विरोध जताने के लिए दस लाख पोस्टकार्ड भेजने की घोषणा की है जिस पर जय श्री राम लिखा होगा। बुधवार से युवा मोर्चा की ओर से इस अभियान की शुरुआत भी कर दी गई। भाजपा युवा मोर्चा को का कहना है कि पोस्टकार्ड पढ़कर पवार को भगवान श्री राम की याद जरूर आएगी। युवा मोर्चा के नेता ने कहा कि पवार को यह समझना चाहिए कि भगवान राम हम सभी के आराध्य क्यों हैं।

नायडू की टोकाटाकी से एनसीपी नाराज

postcard vainkaiya naidu postcard

दूसरी ओर एनसीपी राज्यसभा सदस्य उदयन राजे के शपथ लेने के बाद उपराष्ट्रपति की टोकाटाकी से नाराज है। राजे ने शपथ लेने के बाद जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय भवानी और जय शिवाजी का नारा लगाया था। इस पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने उन्हें टोकते हुए चेतावनी दी थी। राष्ट्रवादी युवा मोर्चा के अध्यक्ष महबूब शेख ने कहा कि उपराष्ट्रपति की इस तरह टोकाटाकी से एनसीपी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

ये भी पढ़ें- पी. चिदंबरम ने राजस्थान प्रकरण में ईडी की भूमिका पर उठाए सवाल-‘चतुर’ की दी संज्ञा

उन्होंने कहा कि एनसीपी की ओर से उपराष्ट्रपति को बीस लाख पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में छत्रपति शिवाजी महाराज की जय लिखा होगा। शेख ने कहा कि नायडू पूर्व में भाजपा नेता रहे हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के दिग्गज महापुरुष का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जय बोलने में कोई बुराई नहीं है। शेख ने उपराष्ट्रपति को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड का डिजिटल प्रिंट भी जारी किया है। पोस्टकार्ड पर शिवाजी महाराज की फोटो के साथ जय भवानी और जय शिवाजी लिखा रहेगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story