×

रिया की ड्रग मंडली: इतने सालों से बॉलीवुड में एक्टिव, जांच में कई नाम आये सामने

जांच में रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी को एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस मिली है।जिसस् पता चलता है कि रिया की ड्रग्स मंडली साल 2017 से काफी ज्यादा एक्टिव थी।

Newstrack
Published on: 8 Sep 2020 7:07 AM GMT
रिया की ड्रग मंडली: इतने सालों से बॉलीवुड में एक्टिव, जांच में कई नाम आये सामने
X

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने से अधिक का समय हो जाने के बाद भी अभी तक मौत की गत्थी सुलझ नहीं पाई है। अब केस सीबीआई के पास है। लेकिन ड्रग्स की बात सामने आने के बाद इस पूरे मामले में अब एनसीबी लगातार तेजी से जांच में जुटी है। अपनी जांच में एनसीबी ने रिया के भाई शोविक और ड्रग डीलर को गिरफ्तार भी किया है। अब जांच में रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी को एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस मिली है। इस डिवाइस से कई राजों से पर्दा उठा है। रिया के घर से एनसीबी की टीम ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब बरामद किया गया था, जिसकी फॉरेंसिक जांच की गई।

2017 से ज्यादा एक्टिव थी रिया की ड्रग मंडली

इन सब के आधार पर हुई जांच से एक बात सामने आई है कि रिया की ड्रग्स मंडली साल 2017-2018-2019 में काफी ज्यादा एक्टिव थी। रिया घर से जांच एजेंसियों को बरामद हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से काफी कुछ मिला है। जिसमें ड्रग्स मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS भी मिले हैं। सबसे बड़ी बात है इन फोटोज और वीडियोज में बॉलीवुड जगत के कई बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं। इस खुलासे के बाद अब ये बड़े चेहरे और नाम भी NCB की रडार पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई: रिया चक्रवर्ती के ट्वीट को सुरक्षित रखेगी NCB, ट्वीट, मैसेज में है ड्रग कनेक्शन के संकेत

Rhea Chakraborty 2017 से एक्टिव थी रिया की ड्रग मंडली फाइल फोटो)

हालांकि, अभी देखना होगा कि क्या NCB उनसे रिया ड्रग्स कनेक्शन पर इन सितारों को समन भेजेगी। वहीं अब सूत्रों की मानें तो रिया के ड्रग कनेक्शन के मामले में जल्द ही कोई बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं एस मामले में NCB सुशांत सिंह राजपूत के नौकर रहे नीरज से भी पूछताछ हो सकती है। नीरज की ओर से रिया, मिरांडा और शोविक को लेकर अहम जानकारी मिली है।

रिया ने दिए 80 फीसदी सवालों के जवाब, 20 फीसदी पर साधी चुप्पी

Rhea Chakraborty 2017 से एक्टिव थी रिया की ड्रग मंडली फाइल फोटो)

NCB ड्रग कनेक्शन के मामले में रिया से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में रिया ने बताया था कि सुशांत 2016 से ही ड्रग का सेवन कर रहे थे। जबकि रिया अपनी पूछताछ में NCB के कुछ अहम सावलों के जवाब नहीं दे पाईं थीं। इन सवालों में रिया से पूछा गया कि आपके घर ड्रग्स आते थे। सुशांत रिया के घर यूरोप टूर से लौटने के बाद रुके थे। वहां भी ड्रग्स की खेप आई थी। सुशांत मुंबई के जिस होटल में रुकते थे, वहां भी ड्र्ग्स सप्लाई होती थी। ड्रग्स खरीदने के लिए सुशांत के पैसे का इस्तेमाल होता था।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर बड़ी खबर: शुरू हुई खुदाई, निर्माण कार्य के गवाह बने ये…

ऐसे ही कई सवालों पर रिया ने चुप्पी साधी रखी। सीधे तौर पर कह सकते हैं कि अभी तक पूछताछ में रिया ने 80 फीसदी सवालों के जवाब दिए हैं। जबकि 20 प्रतिशत सवालों पर रिया चुप्पी ही साधे रहीं। अगर रिया अपने बयान में कुछ मानती हैं तो वो NDPS एक्ट के तहत मान्य होंगे। सोमवार को रिया की ओर से शोविक के कुछ कपड़े लाए गए थे. वहीं, लंच में उन्होंने बर्गर की डिमांड की थी जिसे NCB ने पूरा किया। एनसीबी की ओर से कहा गया है कि रिया लगातार पूछताछ में सहयोग कर रही है। ऐसे में अभी पूछताछ जारी रहेगी, फिर आगे गिरफ्तारी हो सकती है।

Newstrack

Newstrack

Next Story