×

जबदस्त उछाल: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, यहां जाने पूरी जानकारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 फीसदी ऊपर 82.85 अंकों की बढ़त के साथ 11215.45 के स्तर पर बंद हुआ। कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 5:15 PM IST
जबदस्त उछाल: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, यहां जाने पूरी जानकारी
X

नई दिल्ली: शेयर बाजार से आज एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आज यानी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 268.95 अंक ऊपर 38140.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 फीसदी ऊपर 82.85 अंकों की बढ़त के साथ 11215.45 के स्तर पर बंद हुआ। कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।

ये रहा प्रमुख शेयरों का हाल

आज पूरे दिनभर के कारोबार की बात करें तो दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईओसी, आईटीसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन भी नहीं थाम पाया कोरोना, मरीजों की तादाद से बढ़ रही टेंशन

वहीं एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, श्री सीमेंट, इंफोसिस, टीसीएस, इंफोसिस, ग्रासिम, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एल एंड टी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, मीडिया, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो शामिल हैं।

मामूली गिरावट से हुई थी दिन की शुरुआत

आज शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट पर हुई थी। सेंसेक्स 79.75 अंक यानी 0.21 फीसदी नीचे 37791.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.24 फीसदी यानी 26.75 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11105.85 के स्तर पर खुला था। पिछले पांच कारोबारी दिन से शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- J-K: कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक महिला घायल

जबकि उससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार तेजी पर बंद हो रहा था। कल सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58.81 अंक नीचे 37871.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.27 फीसदी नीचे 29.65 अंकों की गिरावट के साथ 11132.60 के स्तर पर बंद हुआ था।



Newstrack

Newstrack

Next Story