×

नयी दिल्ली: उठाव बढ़ने से चांदी कीमतों में तेजी, सोने में स्थिरता

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत में तेजी आयी।

Roshni Khan
Published on: 23 May 2019 4:33 PM IST
नयी दिल्ली: उठाव बढ़ने से चांदी कीमतों में तेजी, सोने में स्थिरता
X

नयी दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जबकि सोने के भाव में स्थिरता देखी गयी।

ये भी देंखे:विपक्ष का सूपड़ा साफ़ कर PM Modi ने बताया जीतमंत्र, कहा विजयी भारत

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत में तेजी आयी।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली तेजी के साथ 1,276 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 14.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुयी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 10-10 रुपये घटकर क्रमश: 32,670 रुपये और 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही।

ये भी देंखे:तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा से मांगे न्यूड फोटो, जवाब में ट्विटर यूजर को मिला ये

चांदी हाजिर की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 66 रुपये की हानि के साथ 36,234 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

चांदी सिक्का लिवाल 79,000 और बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story