×

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन में दिख रहे ये लक्षण, जानिए क्या बरतें सावधानियां

कोरोना के इस नए रूप के बचाव से बचने के लिए पहले की ही तरह मास्क का इस्तेमाल करना है। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना के इस वायरस से बचने के लिए जितना कम हो सके बस, ट्रेन और विमान की यात्रा करने से बचे।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 11:03 AM IST
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन में दिख रहे ये लक्षण, जानिए क्या बरतें सावधानियां
X
कोरोना वायरस के और नए स्वरूप आएंगे सामने, वैज्ञानिक की चेतावनी

नई दिल्ली : लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि कोरोना के नए बचाव से खुद को कैसे बचाएं। आपको बता दें कि अमेरिका की संस्था सेंटर फॉर डिजीज का कहना है कि कोरोना के नए रूप से बचाव के लिए पहले की तरह सावधानी बरतने की जरुरत है। अब भी सेनिटाइजर, मास्क और 6 फुट की उचित दुरी रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

बचाव से बचने के लिए क्या करें ?

कोरोना के इस नए रूप के बचाव से बचने के लिए पहले की ही तरह मास्क का इस्तेमाल करना है। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना के इस वायरस से बचने के लिए जितना कम हो सके बस, ट्रेन और विमान की यात्रा करने से बचे।

किन किन लोगों की होगी जांच

आपको बता दें कि कोरोना के इस नए रूप में ब्रिटेन से 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर के बीच देश में लौटे 33 हजार लोगों की जांच होगी। अगर इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो सभी के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच होगी। जिससे पता चलेगा की वायरस का कौन सा स्ट्रेन है।

नए स्ट्रेन में कुछ अलग तरह के लक्षण

आपको बता दें कि इस नए स्ट्रेन में भी पुराने लक्षण ही हैं। सीडीसी ने इन पांच लक्षणों को लेकर आगाह किया है। जिसमें सांस संबंधी तकलीफ, उलझन,थकान महसूस होना, शरीर में दर्द होना जैसे लक्षण दिखते हैं।

ये भी पढ़ें:सरकार और किसानों के बीच दो बजे होगी बातचीत, दोनों पक्षों ने कसी कमर

corona new look

यात्रा के दौरान बरते सावधानी

अगर आपको बुखार, खांसी जैसी तकलीफ लग रही हो तो यात्रा करने से बचे। अगर आप यात्रा करते हैं तो इस दौरान मास्क जरूर लगाए। इसके साथ हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करे। अगर संभव हो तो सिर सर्जिकल कैप का इस्तेमाल करें। और इसके साथ हाथ में दस्ताना पहनें। एयरपोर्ट या विमान में किसी को छूने से बचे।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन LIVE: सरकार संग बैठक पर टिकी निगाहें, बड़े फैसले का इंतज़ार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story