CRPF की बल्ले-बल्ले! सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, मिलेंगे ये फायदे

शिलान्यास समारोह के दौरान अमित शाह ने कहा कि अस्सी से नब्बे के दशक में देश के अंदर अनेक तरह की घटनाएं हुई। हमारे देश के लोगों को भ्रमित और गुमराह करके पड़ोसी देश ने हमारे देश में आतंकवाद फैलाया। सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल है।

SK Gautam
Published on: 29 Dec 2019 9:38 AM GMT
CRPF की बल्ले-बल्ले! सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, मिलेंगे ये फायदे
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों जैसे धारा-370, सबसे बड़ा विवादित मामला रामजन्मभूमि का सुप्रीमकोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला और एनआरसी को लागू करना ये सारे काफी अहम् फैसले थे जिसने देश की तस्वीर बदल दिया है। वहीं दूसरी तरफ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ मुख्यालय के शिलान्यास किया।

सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल

शिलान्यास समारोह के दौरान अमित शाह ने कहा कि अस्सी से नब्बे के दशक में देश के अंदर अनेक तरह की घटनाएं हुई। हमारे देश के लोगों को भ्रमित और गुमराह करके पड़ोसी देश ने हमारे देश में आतंकवाद फैलाया। सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल है। इतिहास को सीआरपीएफ के बहादुरी के किस्से को हमेशा स्थान देना होगा। 2181 जवानों ने बलिदान दिया है।

ये भी देखें : सस्ते में घूमें विदेश: बस खर्च करें इतने पैसे, थोड़े में मिलेगा ज्यादा का मजा

अमित शाह ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के सिर्फ 10 जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस चीन की टुकड़ी से लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया। शाह ने कहा है कि त्रिपुरा और पंजाब में आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो गया है। कच्छ के सरदार पोस्ट पाकिस्तानी हमले को भी सीआरपीएफ ने बचाया। जब तक सेना नहीं पहुंची सीआरपीएफ के जवान अपनी जगह पर डटे रहे।

गृह मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को होने वाली दिक्कतों से देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वाकिफ हैं। हम चाहते हैं कि हर जवान साल में अपने परिवार के साथ 100 बिताए।

crpf

ये भी देखें : भारत के लिए खतरा! सऊदी अरब ने बुलाई कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों की बैठक

100 छुट्टी को लेकर हमने इसके लिए कमेटी बना दी है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 100 छुट्टी को लेकर हमने इसके लिए कमेटी बना दी है। कुछ संस्थाओं को मैंने सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कहा है। अगले बजट में उसके लिए प्रावधान आएगा। जवान साल में 100 दिन अगर वह अपने परिवार के साथ रहता है तो वह अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन कर पाएगा। सिर्फ जवानों का हेल्थ चेकअप होता है लेकिन अब जवानों के मां-बाप बच्चे और पत्नी का भी हेल्थ चेकअप होगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story