×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी पेट्रोल में भारी गिरावट, दिल्ली रिजल्ट आते ही मिली बड़ी खुशखबरी

देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल-डीजल को लेकर अच्छी खबर आ रही है। लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट आ रही है। कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में कमी का सीधा असर पेट्रोल की कीमतों पर पड़ रहा है।

Roshni Khan
Published on: 11 Feb 2020 10:33 AM IST
अभी-अभी पेट्रोल में भारी गिरावट, दिल्ली रिजल्ट आते ही मिली बड़ी खुशखबरी
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल-डीजल को लेकर अच्छी खबर आ रही है। लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट आ रही है। कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में कमी का सीधा असर पेट्रोल की कीमतों पर पड़ रहा है। यही कारण है कि भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट कम कर रही हैं। पेट्रोल व डीजल के भाव में आज मंगलवार को लगातार 06 दिन अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। देश के बड़े महानगरों में आज पेट्रोल में करीब 16 पैसे और डीजल में करीब 20 पैसे की गिरावट आई' है।

ये भी पढ़ें:BJP ने सांसदो को जारी किया व्हिप, ट्रेंड करने लगे यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत ये मुद्दे

11 फरवरी को यहां पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट आई है

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो आज मंगलवार यानी 11 फरवरी को यहां पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट के साथ 71.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। तो वहीं, डीजल में 20 पैसे की कमी आई है, जिससे ये 64.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल कोलकाता व मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता हुआ है। इससे यह कोलकाता में 74.58 रुपये, मुंबई में 77.60 रुपये और चेन्नई में 74.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके साथ ही पेट्रोल जयपुर में 75.74 रुपये, नोएडा में 73.86 रुपये और गुरुग्राम में 72.04 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मशहूर सिंगरों की शादी: सामने आई ऐसी खबर, उड़ जाएंगे आपके होश

तो वहीं डीजल की बात करें, तो इसमें कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे कम हुआ है। इस गिरावट से डीजल कोलकाता में 67.19 रुपये, मुंबई में 67.98 रुपये और चेन्नर्ई में 68.50 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा डीजल जयपुर में 69.81 रुपये, नोएडा में 65.16 रुपये और गुरुग्राम में 64.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

यूपी के गाजियाबाद की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.02 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 73.76 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.07 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story