×

बुरी खबर दोस्तों: अब इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने यहां का रेट

देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल को लेकर बुरी खबर आ रही है। लगातार पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी आ रही है। ये सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा है।

Roshni Khan
Published on: 20 Nov 2019 10:46 AM IST
बुरी खबर दोस्तों: अब इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने यहां का रेट
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल को लेकर बुरी खबर आ रही है। लगातार पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी आ रही है। ये सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा है। वहीं आज डीजल के दामों में 7 दिन बाद बढ़ोतरी देखी गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 5 पैसे महंगा हुआ है। आपको बता दें कि पिछले 6 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

ये भी देखें:KBC 11 में प्रदूषण: इस कंटेस्टेंट ने क्यों बोला कही बाला न बन जाऊं

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.20 रुपये, 79.86 रुपये, 76.89 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं में डीजल क्रमश: 65.84 रुपये, 69.06 रुपये, 68.25 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट होतें हैं लागू

हर रोज सुबह 6 बजे लागू होते हैं नए नियम।

ये भी देखें:शिवसेना-कांग्रेस को धोखा देगी NCP! पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे शरद पवार

इस तरह पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम

SMS के जरिए आप पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story