TRENDING TAGS :
दिल्ली हिंसा के बीच आई खुशखबरी, इतने कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट
देश की दिल्ली राजधानी से हिंसा प्रदर्शन के बाद अब कुछ अच्छी खबर आ रही है। काफी दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कमी आई है।
नई दिल्ली: देश की दिल्ली राजधानी से हिंसा प्रदर्शन के बाद अब कुछ अच्छी खबर आ रही है। काफी दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कमी आई है। तो आज वहीं कस्टमर्स को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए बुधवार के मुकाबले कम पैसे देने होंगे। लेकिन काफी टाइम से रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुए थे।
ये भी पढ़ें:मौत का तांडव: जब चलती ट्रेन को लगा दी गई आग, दंगे ने ले ली थी हजारों की जान
चार महानगरों में इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत पांच पैसे कम हुई है। तो वहीं चेन्नई में ये चार पैसे सस्ता हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 71.96, 74.60, 77.62 और 74.77 रुपये है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए आज कस्टमर्स को पांच पैसे कम चुकाने होंगे। वहीं चेन्नई में इसमें चार पैसे की कमी आई है। इसके बाद इसका दाम क्रमश: 64.65, 66.97, 67.75 और 68.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत
शहर पेट्रोल की कीमत (27 फरवरी 2020) पेट्रोल की कीमत (26 फरवरी 2020)
नई दिल्ली 71.96 रुपये 72.01 रुपये
कोलकाता 74.60 रुपये 74.65 रुपये
मुंबई 77.62 रुपये 77.67 रुपये
चेन्नई 74.77 रुपये 74.81 रुपये
गुड़गांव 72.05 रुपये 72 रुपये
नोएडा 73.86 रुपये 73.92 रुपये
चंडीगढ़ 68.03 रुपये 68.08 रुपये
लखनऊ 73.77 रुपये 73.69 रुपये
आगरा 73.58 रुपये 73.73 रुपये
अलीगढ़ 74 रुपये 74.02 रुपये
इलाहाबाद 74.37 रुपये 74.38 रुपये
गाजियाबाद 73.71 रुपये 73.78 रुपये
वाराणसी 74.33 रुपये 74.36 रुपये
भोपाल 80.28 रुपये 80.12 रुपये
इंदौर 80.29 रुपये 80.21 रुपये
बीकानेर 77.87 रुपये 78.39 रुपये
जयपुर 75.97 रुपये 76.49 रुपये
जैसलमेर 76.79 रुपये 77.86 रुपये
इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम
शहर डीजल की कीमत (27 फरवरी 2020) डीजल की कीमत (26 फरवरी 2020)
नई दिल्ली 64.65 रुपये 64.70 रुपये
कोलकाता 66.97 रुपये 67.02 रुपये
मुंबई 67.75 रुपये 67.80 रुपये
चेन्नई 68.28 रुपये 68.32 रुपये
गुड़गांव 64.08 रुपये 64.04 रुपये
नोएडा 64.95 रुपये 65.01 रुपये
चंडीगढ़ 61.53 रुपये 61.58 रुपये
लखनऊ 64.88 रुपये 64.80 रुपये
आगरा 64.67 रुपये 64.82 रुपये
अलीगढ़ 65.08 रुपये 65.10 रुपये
इलाहाबाद 65.49 रुपये 65.59 रुपये
गाजियाबाद 64.80 रुपये 64.88 रुपये
वाराणसी 65.44 रुपये 65.49 रुपये
भोपाल 70.98 रुपये 70.84 रुपये
इंदौर 71.01 रुपये 70.95 रुपये
बीकानेर 71.55 रुपये 72.03 रुपये
जयपुर 69.78 रुपये 70.26 रुपये
जैसलमेर 70.55 रुपये 71.55 रुपये
ये भी पढ़ें:मौत का तांडव: जब चलती ट्रेन को लगा दी गई आग, दंगे ने ले ली थी हजारों की जान
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
आपको बता दें कि हर सुबह 06 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज होता है। सुबह 06 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाता हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन लगने से दाम लगभग दोगुना हो जाता है।