×

बैंक 10 दिन बंद रहेंगे: खाताधारकों सावधान, जल्द निपटा लें अपना काम

दरअसल, 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपने जनवरी महीने बैंक से जुड़े काम कराने की प्लानिंग कर रखी है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए, तो आइए जानते हैं कि जनवरी महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2019 12:23 PM IST
बैंक 10 दिन बंद रहेंगे: खाताधारकों सावधान, जल्द निपटा लें अपना काम
X

नई दिल्ली: वर्ष 2019 बीतने को है और नया साल 2020 जल्द ही आने वाला है, लोगों को नये वर्ष का इंतजार भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नए साल की शुरूआत में बैंक खाताधारकों को थोड़ा निराश होना पड़ेगा, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे..

दरअसल, 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपने जनवरी महीने बैंक से जुड़े काम कराने की प्लानिंग कर रखी है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए, तो आइए जानते हैं कि जनवरी महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे...

ये भी पढ़ें—गजब ऑफर! Realme का 64MP चार कैमरे वाला फोन, मिल रहा सिर्फ इतने में

जानें कब और कहां बंद रहेंगे बंद-

1 जनवरी- नए साल 2020 के पहले दिन 1 जनवरी को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

2 जनवरी- जनवरी महीने के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

11 जनवरी- महीने का पहला शनिवार है। इसलिए बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

14 जनवरी- मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में बैंक हॉलिडे है।

15 जनवरी- इस दिन मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा की वजह से बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंकों में कोई काम नहीं होंगे।

16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।

17 जनवरी- उजहवार थिरुनाल के मौके पर भी चेन्नई में बैंकों में कोई लेनदेन नहीं होगा।

23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

25 जनवरी- 25 जनवरी महीने का चौथा शनिवार है। चौथे शनिवार को देश सभी सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

30 जनवरी- अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

गौरतलब है कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट भी देख सकते हैं।

यहां क्लिक कर देखें छुट्टियों की लिस्ट-

https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story