TRENDING TAGS :
CM की जिम्मेदारी मिलते ही भावुक हुए तीरथ सिंह रावत, कही इतनी बड़ी बात
संघ की पृष्ठभूमि और छात्र राजनीति से सियासी पारी शुरू तीरथ सिंह रावत के कंधों पर अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पार्टी ने इसी को ध्यान में रखते हुए उनको प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है।
देहरादून: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पर बना हुआ सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को नए सीएम की जिम्मेदारी दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि तीरथ सिंह रावत के नाम की कोई चार्च नहीं होती। मीडियो में दूसरे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। बुधवार को विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नेता चुना गया। अब वह आज शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
संघ की पृष्ठभूमि और छात्र राजनीति से सियासी पारी शुरू तीरथ सिंह रावत के कंधों पर अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पार्टी ने इसी को ध्यान में रखते हुए उनको प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है। रावत को जमीनी नेता माना जाता है।
कभी नहीं सोचा नहीं मुख्यमंत्री बनूंगा
तीरथ सिंह रावत विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से यहां तक पहुंच पाया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री बनूंगा। मैं छोटे से गांव से आया हूं।
ये भी पढ़ें...तीरथ सिंह रावत कौन हैं, जानिए इनका राजनीतिक सफर, बने उत्तराखंड के नए सीएम
रावत ने कहा कि आज भी कह सकता हूं कि जो दायित्व मिला है वो मैंने निभाया। आज भी जो जिम्मेदारी मिली है आपकी मदद से उसे भी निभाऊंगा। राज्य की की बेहतरी के लिए काम करूंगा, टीम भावना से आगे बढ़ेंगे। त्रिवेंद सिंह रावत ने जो राज्य का विकास किया है बीते 10 सालों में ऐसा काम नहीं हुआ। हम उसको आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें...त्रिवेंद्र रावत पर भविष्यवाणीः कुर्सी जाना था तय, पंडित विभु गौड़ ने पहले ही लिखा था ये
पौड़ी लोकसभा सीट से हैं सांसद
9 अप्रैल 1964 को पौड़ी गढ़वाल में जन्मे तीरथ सिंह रावत मौजूदा समय में पौड़ी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं। इससे पहले साल 2012-2017 तक चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल के बिरला कॉलेज से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई की है। उनके पास पत्रकारिता में डिप्लोमा भी है। इसके बाद वह आरएसएस के साथ बतौर सामाजिक कार्यकर्ता काम करते रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।