×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निकिता को मिला इंसाफ: दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, बेरहमी से की थी हत्या

अदालत ने मामले में बुधवार यानी 24 मार्च को तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया था। फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था आज सुबह से ही बढ़ा दी गई थी।

Shreya
Published on: 26 March 2021 5:06 PM IST
निकिता को मिला इंसाफ: दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, बेरहमी से की थी हत्या
X
निकिता को मिला इंसाफ: दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, बेरहमी से की थी हत्या

फरीदाबाद: निकिता तोमर मर्डर केस में आखिरकार दोषियों को सजा सुना दी गई है। हरियाणा के फरीदाबाद की एक अदालत ने इस मामले में बीते दिनों अपना फैसला सुनाते हुए तौसीफ और रेहान को दोषी करार दे दिया था। वहीं, शुक्रवार को सजा पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

24 मार्च को तौसीफ और रेहान को बनाया था दोषी

अदालत ने मामले में बुधवार यानी 24 मार्च को तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया था। फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था आज सुबह से ही बढ़ा दी गई थी। बता दें कि आरोपियों को हत्या का दोषी करार देने के बाद संभावना थी कि दोनों को फांसी या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। निकिता के मामा ऐदल सिंह की मांग थी कि दोषियों को फांसी की सजा हो। लेकिन बचाव पक्ष के वकील का कहना था कि दुर्लभ मामलों में ही कोर्ट फांसी की सजा सुनाता है।

यह भी पढ़ें: असम में बोले अमित शाह- राज्य में लैंड जिहाद कर रहे हैं बदरुद्दीन अजमल

nikita tomar murder case (फोटो- सोशल मीडिया)

इन धाराओं के तहत पाए गए दोषी

आपको बता दें कि कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 366 (एक महिला का अपहरण कर उसे शादी के लिए मजबूर करना) और 120-बी / 34 (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी करार दिया था। वहीं, तौसीफ को हथियार कानून के तहत भी दोषी पाया गया था। पुलिस ने मामले में बताया था कि तौसीफ निकिता से शादी करने चाहता था और इसलिए उसने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में PM मोदी: दाउदी बोहरा समुदाय से मिले, क्रिकेटर ने बांधे तारीफों के पुल

ये है पूरा मामला?

बता दें कि 26 अक्तूबर को बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी। तौसीफ ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह फरीदाबाद के जिले बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। पहले तो मुख्यी आरोप तौसीफ और रेहान ने छात्रा को जबरदस्ती कार के अंदर डालना चाहा था, लेकिन निकिता के साथ मौजूद छात्रा ने हत्यारों का विरोध किया, जिसके बाद तौसीफ ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: भारत में सिर्फ इतने बुजुर्गों ने लगवाया टीका

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story