×

नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि..

Deepak Raj
Published on: 1 March 2020 5:54 PM IST
नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने उन्‍हें वर्ष 2005 में मौका दिया था, तब से वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि जो लोग उनपर सवाल उठाते हैं, उनको वह बहुत जल्द जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले पौड़ी के दलबीर सिंह को उत्तराखंड सरकार देगी 5 लाख की मदद

नीतीश कुमार ने एक बार फिर ये दोहराया कि सीएए और एनआरसी पर बनी स्टैंडिंग कमिटी में लालू प्रसाद यादव भी थे। उन्होंने कहा NPR को लेकर हमने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर साफ़ कर दिया कि वर्ष 2010 वाले आधार पर ही NPR लागू होगा और बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगी।

CAA का मामला सुप्रीम कोर्ट में -नीतीश

साथ ही नीतीश ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव NDA के साथ ही लड़ने का ऐलान भी कर दिया। साथ ही 200 से ज्‍यादा सीटें जीतने का दावा भी किया।

सीएम नीतीश के जन्‍मदिन पर पटना के गांधी मैदान में बड़ी तादाद में जेडीयू कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा, 'CAA का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है।

कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार कीजिए। समाज में इन मुद्दों पर तनाव न फैलाएं। कुछ लोग चाहते हैं कि भारत का माहौल 1947 वाला हो जाए, लेकिन ऐसा किसी भी क़ीमत पर नहीं होने देना है। भारत एक है, एक था और एक ही रहेगा।'

तेजस्‍वी को लेकर कही ये बात

सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव की डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि बिहार से माइग्रेशन नहीं होता है। देश में कोई भी कहीं भी जाकर काम कर सकता है। केरल से नर्सें आकर काम करती हैं। बिहार में बाहर से लोग आकर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार आज से दिल्ली हिंसा पीड़ितों को देगी मुआवजा

तेजस्वी यादव के बेरोज़गारी यात्रा पर नीतीश ने चुटकी ली

सीएम ने कहा, 'हम इतना ट्रेनिंग देंगे कि लोग देश ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में जाकर काम करेंगे।' सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बेरोज़गारी यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले क्या हाल था रोज़गार का? एक अदद नौकरी के लिए बिहार की जनता तरस जाती थी, लेकिन आज कितनी नौकरियां बिहार के लोगों को मिली हैं, ये सब जानते हैं।

नीतीश का अपराधों में कमी आने का दावा

सीएम नीतीश ने कहा कि साल 2018 में बिहार में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है। साफ है बिहार में अपराध लगातार घट रहा है।

हम अपराध के आंकड़े हर साल सामने लाएंगे। सीएम ने कहा कि बिहार में अपराध आपसी रंजिश और खेत-जमीन के लिए हो रहा है।

इसे आप क्राइम नहीं कह सकते हैं। नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इशारों में निशाने पर लेते हुए कहा कि कम उम्र में राजनीति में आए कुछ लोग केवल मीडिया में आए खबरों को देख कर बयानबाजी कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में साल 2005 के पहले क्या हाल था और आज क्या हाल है, यह बिहार की जनता देख रही है। बिहार में कानून का राज है।

शिक्षकों की हड़ताल पर सख्‍त टिप्‍पणी

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की हड़ताल और आरजेडी नेताओं की बयानबाजी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं। हमारी सरकार ने 3.50 लाख शिक्षकों का नियोजन किया। शिक्षक लोग भूल जाते हैं कि किसने वेतन दिया। हमसे जो हो सकेगा वह करेंगे।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार आज से दिल्ली हिंसा पीड़ितों को देगी मुआवजा

हड़ताली शिक्षकों पर भी नीतीश का बयान

सीएम नीतीश ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप नहीं पढ़ाएंगे तो अलोकप्रिय हो जाएंगे। सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि हर पंचायत में इंटर तक की पढ़ाई होगी।

2005 के पहले सरकारी अस्पताल में कुत्ता घूमता था-नीतीश

सीएम नीतीश ने कहा कि साल 2005 के पहले सरकारी अस्पताल में कुत्ता घूमता था, लेकिन आज सरकारी अस्पतालों में जाकर देखें तो अंतर पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें-इस बाबा ने भाजपा सरकार को गिराने की धमकी दी, दिए ये शर्त

नीतीश ने वर्ष 2012 के पाकिस्तान दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में भी पल्स पोलियो के बारे में बिहार में किए जा रहे कामों की जानकारी लेने की काफ़ी उत्सुकता दिखी थी।

नीतीश ने लालू राज पर बोला हमला

नीतीश कूमार ने अपने संबोधन में लालू यादव के शासनकाल पर भी टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा कि 15 साल एक परिवार को मिला उस वक्‍त उन्‍होंने क्या किया? उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद प्रखंड कार्यालयों को दुरुस्त करने के साथ मुफ्त दवा का वितरण अगस्‍त 2006 अगस्त से शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार आज से दिल्ली हिंसा पीड़ितों को देगी मुआवजा

अब कालाजार से पीड़ित व्यक्ति को 6600 रुपए की मदद की जा रही है। बिहार सरकार कालाजार से मुक्ति पाने में जुटी है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को इंगित करते हुए पूछा कि 15 साल में लोगों ने मुस्लिमों के लिए क्या काम किया? भागलपुर दंगा के दोषियों को बचाया।

हमने मुस्लिमों के लिए कई काम किए हैं, जिसका फ़ायदा मुस्लिम समाज के लोग उठा रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम समाज ख़ासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए कई कार्य किए हैं। हुनर जैसी योजना चलाई जिसका फ़ायदा मुस्लिम महिलाओं को मिला।

जनसंख्या नियंत्रण पर सुझाया उपाय

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक बच्चियां 12वीं पास नहीं होंगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा। इसलिए हर पंचायत में लड़कियों के 12वीं तक पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने रविवार को जेडीयू सम्मेलन में यह बात कही।

ये भी पढ़ें-अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस : सात दिन, सात बातें तो इतनी जबर्दस्त है सरकार की तैयारी

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 10वीं में लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर है और लोग कहते हैं कि शिक्षा खराब हो गई। हमने शिक्षकों के लिए बहुत किया। शिक्षकों को पहले कितना वेतन मिलता था और अब उन्हें कितना वेतन मिलता है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story