×

नार्थ कोरिया के तानाशाह ने कोरोना मरीज मिलते ही दिया ये आदेश, सुनकर कांप जाएंगे

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अपना कहर बरपा रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 March 2020 6:45 PM IST
नार्थ कोरिया के तानाशाह ने कोरोना मरीज मिलते ही दिया ये आदेश, सुनकर कांप जाएंगे
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अपना कहर बरपा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, तो वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

नार्थ कोरिया में कोरोना का पहला मरीज मिलते ही एक बड़ा आदेश दिया है। किम जोंग के इस बयान को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक़ नार्थ कोरिया में कोरोना वायरस का एक मरीज सामने आया।

यह भी पढ़ें...निर्भया के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी पर रोक के लिए पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट

बता दें कि कोरोना का पहला मरीज सामने आते ही तानाशाह किम जोंग ने इस वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए पीड़ित शख्स को तुरंत गोली मारने का आदेश दिया। किंग जोंग के इस बयान से पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है। किम जोंग का यह बयान महज चौकाने वाला है।

यह भी पढ़ें...निर्भया के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी पर रोक के लिए पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट

उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं को बंद करने और अपने हजारों लोगों को अलग-थलग करने सहित सख्त नियम लागू किए हैं। इसमें सैकड़ों विदेशी भी शामिल किया हैं, जिनमें कुछ देशों के राजनयिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...MP की सियासत पर बोले राज्यपाल- 17 को होगा कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट

रूसी राजदूत अलेक्जेंडर मात्सगोरा ने स्थितियों को 'नैतिक रूप से कुचलने' के रूप में वर्णित किया। एक महीने से अधिक समय के बाद उन प्रतिबंधों में पिछले ढील दी गई थी, जब 200 से अधिक विदेशियों को अपने कंपाउंड को छोड़ने की अनुमति दी गई थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story