×

रेलवे ने दी बड़ी जानकारी: यात्रा से पहले जान लें इसे, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

महीनों बाद एक बार फिर से लोग रेल यात्रा कर पा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण रेल सेवाए बंद कर दी हुई थी। जो अब दोबारा से शुरू कर दी गई है। लेकिन किसानों के आंदोलन की वजह से पिछले कई दिनों से कई रेलगाड़ियां निरस्त करनी पड़ी।

Monika
Published on: 7 Dec 2020 8:22 PM IST
रेलवे ने दी बड़ी जानकारी: यात्रा से पहले जान लें इसे, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
X
रेलवे ने जारी की अहम सूचना

महीनों बाद एक बार फिर से लोग रेल यात्रा कर पा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण रेल सेवाए बंद कर दी हुई थी। जो अब दोबारा से शुरू कर दी गई है। लेकिन किसानों के आंदोलन की वजह से पिछले कई दिनों से कई रेलगाड़ियां निरस्त करनी पड़ी। उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया है। यह इसलिए जारी हुआ है क्योंकी तमाम वजहों से रेलगाड़ियों के समय में बदलाव होता है और कई बार वह कैंसल भी होती हैं।

किसान आंदोलन से निरस्त रेलगाड़ियां

किसान आंदोलन की वजह से पिछले कुछ दिनों से काफी रेलगाड़ियां निरस्त हुईं और कुछ का रास्ता भी बदलना पड़ा। इस मामले पर रेलवे का कहना है कि रेलगाड़ियों के समय और ठहराव में 1 दिसंबर और उसके बाद से कुछ संशोधन किए गए हैं।

रेलवे ने कहा है कि कोई भी यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आगमन/प्रस्थान/ठहराव सभी संबंध में रेलवे पूछताछ सेवा139, राष्ट्रीय रेलगाड़ी पूछताछ प्रणाली और आईआरसीटीसी की वेबसाइट या पास की ही रेल आरक्षण काउंटर/रेलवे स्टेशन पर अधिकृत कर्मचारी से सही जानकारी प्राप्त कर लें।

ये भी पढ़ें: आंदोलन में अन्ना हजारे: आए किसानों के समर्थन में, भारत बंद में रखेंगे व्रत

ऐसे लें पूरी सूचना

वही रेलवे में टिकट बुक करवाते समय अपना खूब मोबाइल नंबर ही दर्ज करवाएं, ताकी अगर सुविधा में किसी प्रकार की देरी या दिक्कत के समय आपके नंबर पर महत्वपूर्ण सूचना जैसे रेलगाड़ी के समय में परिवर्तन या रेलगाड़ी का निरस्त होने जैसी जानकारी एसएमएस के माध्यम से वास्तविक यात्री को अवश्य प्राप्त हो सके।

कोरोना काल में पहले भी कई बार ट्रेनें बंद हो चुकी हैं। वही इन दिनों किसान आंदोलन की वजह से रेल यात्राएं बाधित हो रही है। ऐसे में रेलसे यात्रा करने वालों के लिए परेशानियां कम नहीं हैं। जिसके चलते ही रेलवे ने परामर्श जारी किया है, ताकि किसी यात्री को दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: झारखंड में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, BJP ने बताया दोहरा चरित्र

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story