×

नृपेंद्र मिश्रा दोबारा बने PM मोदी के प्रधान सचिव, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मई 2019 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ नृपेंद्र मिश्रा और अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

PTI
By PTI
Published on: 11 Jun 2019 6:11 PM GMT
नृपेंद्र मिश्रा दोबारा बने PM मोदी के प्रधान सचिव, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
X
nripendra mishra

नई दिल्‍ली : डॉ नृपेंद्र मिश्रा को पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्‍हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया। इसकी जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा को नियुक्‍त किया गया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मई 2019 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ नृपेंद्र मिश्रा और अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

ये भी देखें : जानिए क्यों भारत की शरण में पहुंचा डरा चीन, समुद्री जहाजों के लिए मांगी पनाह

गौरतलब हो नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। उन्‍हें पहली नरेंद्र मोदी सरकार में 28 मई 2014 को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

मिश्रा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर के अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भी स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। श्री मिश्रा मार्च 2006 से मार्च 2009 के बीच भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष भी रहे थे।

PTI

PTI

Next Story