×

Lok Sabha Election 2024: 'तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं...', ओडिशा CM नवीन पटनायक ने PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा

Naveen Patnaik Meets PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया।

Aman Kumar Singh
Published on: 12 May 2023 12:04 AM IST (Updated on: 12 May 2023 12:38 AM IST)
Lok Sabha Election 2024: तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं..., ओडिशा CM नवीन पटनायक ने PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा
X
नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से की मुलाकात (Social Media)

Naveen Patnaik Meets PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने गुरुवार (11 मई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से भेंट के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मीडिया से कहा, 'जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।'

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Shree Jagannath International Airport) के बारे में बात की, जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं। एयरपोर्ट पर सीमा चिह्नित किया गया है। उन्होंने कहा, भुवनेश्वर में मौजूदा वक्त में काफी ट्रैफिक हो रहा है। हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया।'

दो दिन पहले नीतीश मिले थे ओडिशा सीएम से

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 4 दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। सीएम पटनायक ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पूर्व यानी 30 मई, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। दो दिन पहले नीतीश ओडिशा जाकर नवीन पटनायक से मिले थे। उसके ठीक बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात और तीसरे मोर्चे पर बयान देकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है।

एक घंटे तक चली थी नीतीश से बातचीत

दरअसल, तीसरे मोर्चे की कवायद के तहत ही नीतीश कुमार 09 मई को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले थे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली थी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने दावा किया था कि, बैठक के दौरान अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए जदयू और बीजू जनता दल (BJD) के बीच किसी भी राजनीतिक गठबंधन बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।

'हम पुराने सहयोगी रहे हैं'

नवीन पटनायक ने कहा था, 'किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे खुशी है कि नीतीश जी भुवनेश्वर आए। जब हम अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल (Atal Bihari Vajpayee's cabinet) में थे, तब से पुराने दोस्त और सहयोगी रहे हैं। सीएम पटनायक ने कहा कि, ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के निर्माण को लेकर बिहार सरकार को मुफ्त में 1.5 एकड़ जमीन मुहैया कराएगी।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story