×

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आंतकी ढेर

कुलगाम के गोपालपोरा गांव में मंगलवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान संयुक्त रूप से जुटे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 22 May 2019 8:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आंतकी ढेर
X
भारतीय सेना की फ़ाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के गोपालपोरा गांव में मंगलवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान संयुक्त रूप से जुटे हैं। एसएसपी कुलगाम ने दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें...जम्मू – कश्मीर में मुठभेड़ में हरकत उल मुजाहिदीन का आतंकवादी ढेर

वहीं खबर मिल रही है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि, इससे पहले दिन में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था। जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के यारवां के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर: पुलवामा में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड से हमला

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां पुलिस थाने पर सोमवार की रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि, ग्रेनेड थाने की बाउंड्री से गिरकर फट गया था। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story