×

ऑनलाइन साइट ने बीजेपी सांसद को भी नहीं छोड़ा, फोन के बजाए भेज दिए पत्थर

इस बार तो भाजपा के सांसद खगेन मुर्मू ही धोखाधड़ी का शिकार हो गये। उन्हें कम्पनी वाले मोबाइल के डिब्बे में पत्थर दे गए। इसे देखकर वह दंग रह गए। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद लोग अब इस पर अपनी राय रख रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 31 Oct 2019 8:03 PM IST
ऑनलाइन साइट ने बीजेपी सांसद को भी नहीं छोड़ा, फोन के बजाए भेज दिए पत्थर
X

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट से सामानों की बुकिंग के नाम पर गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस बार तो भाजपा के सांसद खगेन मुर्मू ही धोखाधड़ी का शिकार हो गये। उन्हें कम्पनी वाले मोबाइल के डिब्बे में पत्थर दे गए। इसे देखकर वह दंग रह गए। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद लोग अब इस पर अपनी राय रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें...ONLINE डेटिंग का चल रहा है ट्रेंड तो इन बातों पर भी गौर फरमाएं

ये है पूरा मामला

दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा नॉर्थ से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के बेटे ने हाल ही में ऑनालइन साइट से एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया था लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी ने उन्हें मोबाइल के डिब्बे में पत्थर दे गए। इसे देखकर वह हैरान रह गए।

सांसद मुर्मू के मुताबिक़ उनके बेटे ने सैमसंग कंपनी का फोन बुक किया था लेकिन पार्सल खोलने के बाद डिब्बे से किसी रेडमी कंपनी का बॉक्स निकला जिसमें पत्थर के छोटे –छोटे टुकड़े रखे गए थे।

ये भी पढ़ें...सावधान: यूपीआई के जरिए भी होने लगा फ्रॉड

जिसके बाद से उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।

मामला सोशल मीडिया में आने के बाद से लोगों ने अपनी राय देना शुरू कर दिया है। वहीं पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है।

कुमार विश्वास ने लिखा है, 'महसूस करिए सांसद जी, आप सब को चुनाव जितवाने के बाद बेचारी जनता को कैसा लगता है।'

ये भी पढ़ें...Zomato से खाना मंगाते हैं तो पढ़ें ये जरूरी खबर, नहीं तो खाली हो जाएगा एकाउंट

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story