TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की बेहतर स्थिति, अन्य देशों का ऐसा हाल

भारत कोरोना को लेकर दुनियाभर में अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के सिर्फ 9 मामले सामने आए हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं। वहीं, प्रति 10 लाख में सबसे ज्यादा मामले स्पेन में 3,864, इटली में 2,732, फ्रांस में 2,265 और अमेरिका में 1,946 हैं।

suman
Published on: 17 April 2020 9:49 AM IST
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की बेहतर स्थिति, अन्य देशों का ऐसा हाल
X

नई दिल्ली: भारत कोरोना को लेकर दुनियाभर में अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के सिर्फ 9 मामले सामने आए हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं। वहीं, प्रति 10 लाख में सबसे ज्यादा मामले स्पेन में 3,864, इटली में 2,732, फ्रांस में 2,265 और अमेरिका में 1,946 हैं।

यह पढ़ें...सामने आया कोरोना का एक और भयावह लक्षण, डॉक्टरों ने बताया ऐसे भी हमला करता है वायरस

मौत की दर

आंकड़ों के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर भारत में कोरोना से होने वाली मौतें भी दुनिया में सबसे कम यानी 0.3 हैं। वहीं, स्पेन में 402, इटली में 358 और फ्रांस में 263 मौतें हो चुकी हैं। संक्रमण के फैलाव में भी भारत ने कामयाबी पाई है। जब देश में कुल मामले 10 हजार के पार पहुंचे तो इस दौरान 2,17,554 लोगों की जांच की जा चुकी थी।

इन देशों का हाल

वहीं, कनाडा में इतने मामले 2,95,065 लोगों की जांच के बाद सामने आए थे। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों में संक्रमितों की संख्या दो-तीन दिनों में ही 75 से 3,000 हो गई। जबकि भारत में इतना ही संक्रमण फैलने में चार दिन लगे थे। इसी तरह 6,000 से 12,000 मामले होने में भारत को छह दिन लगे, जबकि दूसरे देशों में चार दिन लगे।

आईसीएमआर के अनुसार, जापान में एक कोरोना पॉजिटिव के पीछे औसतन 11.4 लोगों की जांच की जाती है, जबकि इटली में यह आंकड़ा 6.7, अमेरिका में 5.3, ब्रिटेन में 3.4 है। वहीं, भारत में 24 लोगों की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव निकलता है।

यह पढ़ें...कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा: आखों का रंग बदलता है तो हो जाएं सावधान

अब तक 420 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से देश में 420 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादात्तर की आयु 59 साल से अधिक है। साथ ही इन लोगों को पहले से ही दिल, मधुमेह, उच्च रक्तचाप या किडनी इत्यादि से जुड़ी कोई बीमारी थी। इतना ही नहीं, भारत में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट (दोगुना मरीज) भी ज्यादा है। पिछले छह दिन में देश में मरीजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हजार पार हुई है। जबकि अमेरिका-जर्मनी में दो, इटली में तीन, यूके-फ्रांस-स्पेन में चार और कनाडा में पांचवें दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है।



\
suman

suman

Next Story