×

'हमारा विरोध BJP की विचारधारा के खिलाफ, लड़ाई NDA और 'INDIA' के बीच', विपक्षी पार्टियों की PC में बोले राहुल गांधी

Opposition Parties Meeting: विपक्ष के नेता के नाम पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी।'

Aman Kumar Singh
Published on: 18 July 2023 11:32 AM GMT (Updated on: 18 July 2023 11:58 AM GMT)
हमारा विरोध BJP की विचारधारा के खिलाफ, लड़ाई NDA और INDIA के बीच, विपक्षी पार्टियों की PC में बोले राहुल गांधी
X
राहुल गांधी (Social Media)

Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की एकता बैठक आज (18 जुलाई) दूसरे दिन बेंगलुरु में खत्म हो गई। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ एक मंच पर आए। बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन में नया का नाम तय हुआ। विपक्ष 'INDIA' नाम से सत्ताधारी NDA का मुकाबला करेगी। इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बनाने और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा। इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी। खड़गे ने आगे कहा, बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI आदि को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक भेद हैं, मगर हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं।'

राहुल गांधी- NDA और 'INDIA' के बीच की लड़ाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बैठक में अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। राहुल कहते हैं, 'हमने एक सवाल खुद से पूछा कि ये लड़ाई आखिर है किस के बीच। जवाब मिला ये लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। ये NDA और 'INDIA' के बीच की लड़ाई है। राहुल ने आगे कहा, कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश का पूरा धन चंद हाथों में सीमित होता जा रहा है।'

ममता बनर्जी- 'NDA कैन यू चैलेंज INDIA?'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बारी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आई। उन्होंने कहा, 'बैठक बहुत अच्छी रही। आज से चुनौती की शुरुआत हुई। हमारी (विपक्षी दलों) 26 पार्टियों की बैठक में हमने एक 'रियल चैलेंज' लिया है। ममता ने सवाल पूछने के लहजे में कहा, 'NDA कैन यू चैलेंज INDIA?' ममता बनर्जी ने कहा कि, INDIA जीतेगा, BJP हारेगी।'

अरविंद केजरीवाल- इन्होंने धरती बेच दी, आसमान बेच दिया

मीडिया से बात करने की बारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आई तो उन्होंने कहा, 'अच्छी बात ये है कि हमारा कुनवा बढ़ रहा है। पटना की बैठक में भी हम पहले जुटे थे। अब और अधिक लोग जुटे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, 'इन्होंने रेलवे बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिया, धरती बेच दी, आसमान बेच दिया। इन्होंने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया।'

उद्धव ठाकरे बोले- 'मैं हूं ना'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कुछ-कुछ बॉलीवुड अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा, 'हम देश को बताने आए हैं कि 'मैं हूं ना'। देश हमारा परिवार है। हम अपने परिवार को बचाने एकत्र हुए हैं।' उद्धव ने कहा, 'तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है। आगे कहते हैं, कि लड़ाई दल की नहीं है, देश के लिए है। ठाकरे कहते हैं मुंबई में आप सभी नेताओं से फिर मुलाकात होगी।

UCC पर क्या सोचते हैं विपक्षी दल?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पूछा गया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर इतने सारे विपक्षी दल क्या सोचते हैं? इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, 'जिसका वजूद नहीं है, उस पर क्या चर्चा करना। खड़गे कहते हैं, इस बैठक में हमने मणिपुर का मसला, महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story