×

इस राज्य का बड़ा एलान: बाघों की रक्षा के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश

झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में 15 फरवरी को एक बाघिन की मौत के बाद शिकारियों की सक्रियता बढ़ने की आशंका को देखते हुए उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश दिया गया है।

suman
Published on: 29 Feb 2020 9:44 PM IST
इस राज्य का बड़ा एलान: बाघों की रक्षा के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश
X

पलामू : झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में 15 फरवरी को एक बाघिन की मौत के बाद शिकारियों की सक्रियता बढ़ने की आशंका को देखते हुए उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश दिया गया है। बेतला राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्रीय निदेशक वाई़ के दास ने गुरुवार को बताया, बाघिन की मौत के बाद शिकारियों को अब लगने लगा है कि बेतला नेशनल पार्क सहित पीटीआर में बाघ मौजूद हैं।इस कारण शिकारियों पर कड़ी नजर रखते हुए गोली मारने का निर्देश दिया गया है।

यह पढ़ें....ब्रेकथ्रू कैफ़े टॉक: डिजिटल स्पेस में कोई हिंसा करे, तो उसकी रिपोर्ट ज़रूर करें

उन्होंने कहा, "पीटीआर के सभी वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) और अन्य कर्मचारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रेंजर को पार्क के समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दास ने कहा कि अभी पलामू टाइगर रिजर्व में दो और बाघों के मौजूद होने की सूचना मिल रही है।

उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व सहित आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक से विशेष सुरक्षा की भी मांग की गई है। सरकार और प्रशासन से वन अधिकारियों को ही दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) की शक्ति देने का अनुरोध किया गया है या बेतला नेशनल पार्क में एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है, जिससे पुलिस को तत्काल जरूरत के मुताबिक कार्रवाई करने का आदेश प्राप्त हो सके।

यह पढ़ें....उत्तराखंड में बड़ा घोटाला, कई विभागों में बिना पद, काम कर वेतन ले रहे ये लोग

क्षेत्र निदेशक दास ने कहा कि मृत बाघिन का नाम हेमा रखा गया था, जिसकी याद में घटनास्थल पर स्मारक बनाया जाएगा। लकड़ी का स्टैच्यू बनाकर उस जगह पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाघिन के मरने के पूर्व की स्थिति को भी जानने के लिए जंगल में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

2019 में जारी नवीनतम राष्ट्रीय बाघ गणना के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बाघों के एकमात्र अभयारण्य में बाघों की कोई मौजूदगी नहीं है। पीटीआर लातेहार और गढ़वा जिले में 1129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। पलामू टाइगर रिजर्व की स्थापना 1973 में की गई थी। पूर्व मुख्य वन संरक्षक प्रदीप कुमार की पुस्तक 'मैं बाघ हूं' के मुताबिक, प्रारंभ में इस क्षेत्र में 22 बाघ थे, मगर इसके बाद यहां बाघों की संख्या में गिरावट आती गई। वर्ष 2010 में 10 और 2014 में तीन बाघों की संख्या दर्ज की गई थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

suman

suman

Next Story