×

Rahul Gandhi Disqualification Case: पी. चिदंबरम ने माना- 'राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर नहीं उतर रही जनता'

Rahul Gandhi Disqualification Case: राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संसद की सदस्यता खो चुके हैं। इस बीच पी चिदंबरम ने स्वीकार किया कि 'राहुल गांधी के लिए जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है'।

Aman Kumar Singh
Published on: 28 March 2023 10:46 PM IST (Updated on: 28 March 2023 10:58 PM IST)
Rahul Gandhi Disqualification Case: पी. चिदंबरम ने माना- राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर नहीं उतर रही जनता
X
पी चिदंबरम (Social Media)

Rahul Gandhi Disqualification Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संसद की सदस्यता खो चुके हैं। जिसके बाद राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरी। संसद भवन (Parliament) परिसर में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में 'सत्याग्रह मार्च' भी निकाला। लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। हालात ये हैं कि जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा तक नहीं हो पाई।

कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। कांग्रेस सरकार पर ताकत का गलत इस्तेमाल के आरोप लगाते हुए जनता पर भरोसा जताती रही है। दूसरी तरफ, कांग्रेस के ही सीनियर लीडर और UPA सरकार में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने पार्टी की लाइन से ठीक विपरीत बातें कही। चिदंबरम ने स्वीकार किया कि 'राहुल गांधी के लिए जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है'।

'किसानों के समर्थन को भी नहीं आई थी जनता'

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से जब पूछा गया कि, 'राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद जनता उनके समर्थन में आंदोलन को नहीं उतर रही है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बीते कई सालों से जनता किसी भी मुद्दे पर प्रदर्शन करने नहीं आ रही। उन्होंने कहा, किसानों को भी जनता का समर्थन नहीं मिला था। उनके कहने का आशय किसान आंदोलन के समय से था।'

चिदंबरम- मुझे आश्चर्य भी और निराशा भी है

चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'CAA के मसले पर केवल मुसलमानों ने प्रदर्शन किया था। आजादी से पहले हर वर्ग ने गांधीजी को समर्थन दिया था। लोग सड़कों पर उतर आए थे। लेकिन, मुझे आश्चर्य भी और निराशा भी है कि दूसरे देशों की तरह लोग यहां प्रदर्शन करने नहीं कर रहे। हॉन्गकॉन्ग में भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।'

ये मामला मोदी-राहुल नहीं...बल्कि लोकतंत्र को चुनौती है

पी चिदंबरम ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी लोगों से लगातार संवाद कर रही है। ये मामला नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नहीं है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) को भी लगा कि ये दो व्यक्तियों का मामला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को चुनौती है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, सभी दलों को ये बात समझ में आ गई है कि जिस तरह मोदी सरकार काम कर रही है उसका विरोध आवश्यक है। चिदंबरम ने कहा, चार दिन पहले की तुलना में अब विपक्ष ज्यादा एकजुट है। इसकी वजह, लोकतंत्र को दी जाने वाली चुनौती को सभी लोग समझ रहे हैं।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story