×

चिदंबरम का PM मोदी पर तंज, नासमझ सरकार अपनी रक्षा क्षमता का करती है खुलासा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 'मिशन शक्ति' की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि 'नासमझ सरकार' ही देश की रक्षा क्षमता का खुलासा करती है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 March 2019 6:07 PM IST
चिदंबरम का PM मोदी पर तंज, नासमझ सरकार अपनी रक्षा क्षमता का करती है खुलासा
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 'मिशन शक्ति' की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि 'नासमझ सरकार' ही देश की रक्षा क्षमता का खुलासा करती है। उन्होंने बेरोजगारी दर के 45 वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर चले जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें...सहारनपुर: पानी की टंकी पर चढ़कर विवाहिता ने किया हंगामा

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'उपग्रह को मार गिराने की हमारे पास क्षमता कई वर्षों से रही है। सूझबूझ वाली सरकार देश की इस क्षमता को गोपनीय रखती है। सिर्फ नासमझ सरकार इसका खुलासा करेगी और रक्षा गोपनीयता को भंग करेगी।'

यह भी पढ़ें...चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बेरोजगारी दर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सवाल किया, 'भारत में बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी है जो पिछले 45 वर्षों में सबसे ऊपर है। क्यों? मोदी जी इसका जवाब देंगे?'

उन्होंने कहा, 'एनएसएसओ के आंकड़े के मुताबिक 4.70 करोड़ नौकरियां चली गईं। क्यों? मोदी जी इसका भी जवाब देंगे?'

(भाषा)

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story