×

चिदंबरम की तलाश में सीबीआई, नहीं मिले घर पर तो दिया नोटिस

INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर कल फैसला आने के बाद से उन पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी हुई है। आपको बता दें की कल सीबीआई ने उनके घर पर तपड़तोड़ छापेमारी की थी। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेता सीबीआई तीसरी बार पहुंची लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले और अब सीबीआई उनकी तलाश में जुट गयी है।

Roshni Khan
Published on: 21 Aug 2019 11:08 AM IST
चिदंबरम की तलाश में सीबीआई, नहीं मिले घर पर तो दिया नोटिस
X

नई दिल्ली: INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर कल फैसला आने के बाद से उन पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी हुई है। आपको बता दें की कल सीबीआई ने उनके घर पर तपड़तोड़ छापेमारी की थी। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेता सीबीआई तीसरी बार पहुंची लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले और अब सीबीआई उनकी तलाश में जुट गयी है।

ये भी देखें:भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

आपको बता दें कि सीबीआई की तपड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए चिदंबरम के वकील अर्शदीप ने सीबीआई को पत्र लिख कर कहा कि SC ने चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई के लिए 10।30 का समय तय किया है। इसलिए मैं (CBI) अनुरोध करता हूं कि तबतक मेरे मुवक्किल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए और सुबह 10।30 बजे तक इंतजार करें।

इसमें उन्हें 2 घंटे में सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए। सीबीआई और ईडी की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी और सीबीआई की टीम पी। चिदंबरम को ढूँढने में लगी हुई हैं लेकिन उन्हें अभी तक कामयाबी नहीं मिल पायी है। चिदंबरम ने अपना फ़ोन तक बंद कर रखा है।

ये भी देखें:G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ कश्मीर पर चर्चा करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अग्रिम जमानत याचिका खारिज:

पूर्व वित्त मंत्री ने INX मीडिया मामले में CBI और ED द्वारा दाखिल मामलों के लिए अग्रिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।

जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया।

जस्टिस सुनिल गौर ने चिदंबरम की CBI और ED के मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज की।

SC ने मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार:

हाई कोर्ट के फैसले के बाद पी चिदंबरम के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची, हालांकि उन्हें घर पर चिदंबरम नहीं मिले तो उन्हें वापस लौटना पड़ा।

वहीं सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने पहुंचे चिदंबरम के वकील को भी कोई खुशखबरी नहीं मिली।

ये भी देखें:भोपालः पूर्व CM बाबूलाल गौर का दोपहर 2:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा

CBI और ED ने घर के बाहर चस्पा की नोटिस, 'पी। चिदंबरम हाजिर हों'

सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम के मामले पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया।

2007 का है मामला:

दरअसल यह मामला साल 2007 का है, जब वह यूपीए के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे,

उस वक्त INX मीडिया को 305 करोड़ रुपए की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दिलाने में कथित अनियमितता बरती गई।

इस मामले में कथित रूप से 10 लाख रुपए हासिल करने के लिए चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी देखें:भोपाल: भाजपा नेता बाबूलाल गौर ने नर्मदा अस्पताल में ली अंतिम सांस

दिल्ली हाईकोर्ट ने ही लगाई थी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक:

INX मीडिया कंपनी के तत्कालीन निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं।

CBI ने इस मामले में 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था।

पी चिदंबरम ने इस मामले में पिछले साल अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी।

हालांकि CBI और ED ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा था कि चिदंबरम ED और CBI की जांच में सहयोग करें और बिना इजाजत के देश से बाहर ना जाएं। जस्टिस सुनील गौर ने 25 जनवरी को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ये भी देखें:जम्मू कश्मीर में मुठभेड़: घंटों चली गोली बारी में एक आतंकी ढेर

चिदंबरम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया:

पी। चिदंबरम के वकील ने अपील करने के लिए 3 दिन का समय मांगा है।

जस्टिस सुनील गौड़ ने कहा कि हम देखेंगे, लेकिन अभी 3 दिन का समय नहीं दिया है।

कोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है कि वह फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story