TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

400 आतंकियों की एंट्री: बॉर्डर पर घुसपैठ का ऐसा प्लान, रच रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान अधिकृत मुजफ्फराबाद के खड़ी क्षेत्र में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक बैठक की, जिसमे भारतीय सीमा पर घुसपैठ बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 6 Jan 2021 9:49 PM IST
400 आतंकियों की एंट्री: बॉर्डर पर घुसपैठ का ऐसा प्लान, रच रहा पाकिस्तान
X
उधर बिहार के गया में तीन अलग-अलग स्थानों से आईईडी (Improvised explosive device) बरामद किया गया हैं। पुलिस,सीआरपीएफ और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई है।

श्रीनगर: भारत में दहशतगर्दी की साजिशें रच रहे आतंकियों को उनके आकाओं ने बड़ा फरमान जारी किया है। सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर PoK के मौजूद आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के आकाओं ने उन्हें कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घुसपैठ कर कश्मीर पहुंचने का आदेश जारी किया है। ऐसे में 400 आतंकी बालाकोट, मनकोट, करमाड़ा और माल्टी सेक्टर से घुसपैठ कर सकते हैं, ये कम ऊंचाई वाले क्षेत्र हैं।

भारत में आतंकियों को घुसपैठ बढ़ाने के निर्देश

दरअसल, कुछ दिनों से इस तरह की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन आल आउट के सफल होने के बाद से कश्मीर की घाटी में आतंकियों की तादात कम हो रही है। बौखलाए आतंकी घाटी में अपनी मौजूदगी बनाए रखने और इलाकों में दहशत फैलाए रखने के लिए घुसपैठ की साजिश में हैं। ऐसे 400 आतंकी हैं, जो सीमा पार कर भारत आने वाले है।

ये भी पढ़ेंः चीन को टक्कर देंगे भारत-अमेरिका: हुई सबसे बड़ी डील, नौसेना को मिलेंगे ये हथियार

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत मुजफ्फराबाद के खड़ी क्षेत्र में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक बैठक की, जिसमे भारतीय सीमा पर घुसपैठ बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस आतंकी बैठक में हिजबुल मुजाहिदीन के मरकजी/केंद्रीय कमांडर नसीर उल दीन समेत क्षेत्रीय कमांडर, लांचिंग पैड कमांडर और गाइड शामिल हुए।

al-Qaeda terrorist

भारी बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों से घुसपैठ

सर्दी के कारण कश्मीर के भारी बर्फबारी शुरू हो गयी है। ऐसे में यहां ऊंचाई वाले घुसपैठ के रास्तों के जरिये आतंकियों के लिए सीमा पार करना मुश्किल हो गया है। यहां से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी मारे जाने की भी चर्चा है। इसलिए अब आतंकी निचले क्षेत्रों से घुसपैठ करने की फ़िराक में हैं।

ये भी पढ़ेंः पत्तों वाला ड्रोन: अनानास का ऐसा इस्तेमाल, आसमान में उड़ने की रखेगा क्षमता

इन क्षेत्रों से घुसपैठ की फिराक में आतंकी

ट्रेनिंग कैंपों से आतंकियों को अधिक से अधिक संख्या में सतपाल टाप, निखयाल और बालाकोट पहुंचाने के क्षेत्रीय कमांडरों को निर्देश दिए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले बालाकोट क्षेत्र स्थित लांचिंग पैड्स पर पहुंचेंगे। वहां से पुंछ और राजोरी जिले में घुसपैठ करने की योजना है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story