TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विंग कमांडर अभिनंदन को रिहाई के समय वाघा लाने का ये था सबसे बड़ा कारण

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार एकमत नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक कई मंत्रियों को लगता था कि अभिनंदन को आसानी से नहीं छोड़ना चाहिए था।

Rishi
Published on: 3 March 2019 11:02 AM IST
विंग कमांडर अभिनंदन को रिहाई के समय वाघा लाने का ये था सबसे बड़ा कारण
X

नई दिल्ली : विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार एकमत नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक कई मंत्रियों को लगता था कि अभिनंदन को आसानी से नहीं छोड़ना चाहिए था।

ये भी देखें : रक्षामंत्री ने ‘अभिनंदन’ से की मुलाकात, ‘वर्धमान’ ने कहा- पाक में हमें दी गई मानसिक यातनायें

सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान पर भारत, अमेरिका और सऊदी अरब का बड़ा दबाव था कि अभिनंदन को सकुशल भारत भेजा जाए। पाक सेना ने इसके बाद अभिनंदन की रिहाई का फैसला लिया और पीएम इमरान को अपने फैसले से अवगत करा दिया।

ये भी देखें : वतन की मिटटी पर कदम रखते ही ‘अभिनंदन’ ने कहा- ‘अब अच्छा लग रहा है’

अभिनंदन को वाघा ले जाने का फैसला सेना ने इसलिए लिया ताकि भीड़ या आतंकी काफिले और अभिनंदन को कोई नुकसान ना पहुंचा सकें।

सूत्रों के मुताबिक काफिला आतंकी ग्रुप्स के निशाने पर था और यदि ऐसा कुछ हो जाता तो पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story