×

पाकिस्तान में सिखों की आस्था से खिलवाड़ करने पर भारत ने जताया कड़ा विरोध

पाकिस्तान में सिख धर्म के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। लाहौर के नौलखा बाजार स्थित एक प्रसिद्ध गुरूद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने पर भारत ने भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

Newstrack
Published on: 28 July 2020 7:37 PM IST
पाकिस्तान में सिखों की आस्था से खिलवाड़ करने पर भारत ने जताया कड़ा विरोध
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सिख धर्म के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। लाहौर के नौलखा बाजार स्थित एक प्रसिद्ध गुरूद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने पर भारत ने भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

यह जानकारी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि गुरुद्वारा शहीदी स्थान भाई तारु जी एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है जहां भाई तारु जी ने 1745 में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

उन्होंने कहा, 'गुरुद्वारे श्रद्धा का स्थान है और इसे सिख समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है। इस घटना को भारत में गंभीर चिंता के साथ देखा गया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए न्याय की मांग की जा रही है।'

सनसनीखेज रिपोर्टः आतंकवाद से बना ले दूरी, पाकिस्तान का भला इसी में है !

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके कारण सिखों को नगर कीर्तन करने पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में अब भी तनाव बरकरार है जिसके कारण नगर कीर्तन की इजाजत नहीं मिली है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पाकिस्तान भेजेगी प्रतिनिधिमंडल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि हम चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेज रहे हैं। वे पाकिस्तानी सूबे के गवर्नर से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे।

अभी-अभी सेना का बदला: पाकिस्तान को दिया तगड़ा जवाब, मार गिराए कई सैनिक

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके कारण सिखों को नगर कीर्तन करने पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में अब भी तनाव बरकरार है जिसके कारण नगर कीर्तन की इजाजत नहीं मिली है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पाकिस्तान भेजेगी प्रतिनिधिमंडल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि हम चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेज रहे हैं। वे पाकिस्तानी सूबे के गवर्नर से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे।

UN का बड़ा खुलासा, अफगानिस्तान में 6500 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय



Newstrack

Newstrack

Next Story