TRENDING TAGS :
बड़ी कामयाबी: आतंकियों की साजिश हुई नाकाम, सीमा पर कई दुश्मन हुए ढेर
मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना में नापाक हरकत की है। यहां पर गोलाबारी के चलते आतंकियों ने सीमा पर दो तरफ से घुसपैठ करने का प्रयास किया।
श्रीनगर। मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना में नापाक हरकत की है। यहां पर गोलाबारी के चलते आतंकियों ने सीमा पर दो तरफ से घुसपैठ करने का प्रयास किया। उत्तरी कश्मीर में केरन व मच्छल सेक्टर और राजौरी के कलाल सेक्टर में आतंकियों की इस घिनौनी हरकत को भारतीय सेना के नौजवानों ने नाकाम कर दिया। जिसके चलते भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी और एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया। साथ ही दो पाकिस्तानी सैनिकों और एक आतंकी के घायल होने की भी सूचना मिली है। वहीं सुरक्षाबलों में पाकिस्तानी सेना का एक इमारती ढांचा भी तबाह कर दिया।
ये भी पढ़ें... फ्री कराए कोरोना टेस्ट: इन जगहों पर लग रहे कैंप, जल्दी करें मौका छूट न जाएं
चौकियों को भी सतर्क किया
मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के अग्रिम छोर पर कुलाडी इलाके में गश्त कर रहे गोरखा रेजिमेंट के जाबांज जवानों ने घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके की तरफ आते देखा।
भारतीय जवानों ने पोजीशन लेते हुए आसपास की चौकियों को भी सतर्क कर दिया। इसके बाद घुसपैठिए जैसे ही तारबंदी के पास पहुंचे, जवानों ने उन्हें ललकारा। इस पर घु़सपैठियों ने जवानों पर फायरिंग करते हुए वापस भागने का प्रयास किया।
जिसके चलते जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया। लगभग 35 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। ऐसे में जान बचाते हुए घुसपैठिये वापस भाग निकले।
ये भी पढ़ें...कोरोना रिलीफ फंड के पैसे से खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, ऐसे हुआ खुलासा
मच्छल सेक्टर और गुगलडारा सेक्टर
इस हार से बौखलाए पाकिस्तानी सैनिकों ने मच्छल सेक्टर और गुगलडारा सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने मुथल टॉप और जंगल टेकरी के इलाके को निशाना बनाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कलाल सेक्टर के उस पार समानी बागसर में बने लांचिंग पैड से करीब पांच आतंकी भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने के लिए सीमा के करीब पहुंच गए। बॉर्डर पर बिछी बारूदी सुरंग पर आतंकी का पांव पड़ा और वह उसी समय ढेर हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पांचों आतंकी आत्मघाती दस्ते के थे और भारी हथियारों से लैस थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी भारतीय क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे।
ये भी पढ़ें...लाखों नौकरियां: इन कंपनियों में जल्द करें Apply, चमकी युवाओं की किस्मत
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।