×

पालघर मामला: साधुओं के बाद अब इस शख्स की मौत, मचा हड़कंप

16-17 की रात अप्रैल में लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लीचिंग की सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां स्थित गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Shivani Awasthi
Published on: 14 May 2020 9:49 PM IST
पालघर मामला: साधुओं के बाद अब इस शख्स की मौत, मचा हड़कंप
X

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या मामले में अब एक और शख्स की मौत हो गयी है। दरअसल, साधुओं का केस लड़ रहे वकील के सहयोगी की गुरूवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी। बताया जा रहा है ये हादसा तब हुआ जब वह अपनी कार से कोर्ट जा रहे थे।

क्या है पालघर लीचिंग मामला:

इसी साल 16-17 की रात अप्रैल में लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लीचिंग की सनसनी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां स्थित गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। साधू संतों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लॉकडाउन के बाद धरना प्रदर्शन का एलान कर दिया।

ये भी पढ़ेंः मुंबई के अस्पतालों में नई मुसीबत, अब इस तरीके से होगा कोरोना मरीजों का इलाज

भीड़ ने की थी साधुओं की पीट पीट कर हत्या

बताया गया कि ये साधू मुंबई के जोगेश्सवरी पूर्व स्थित हनुमान मंदिर से जुड़े थे। लॉकडाउन के बीच ये लोग मुंबई से सूरत अपने गुरु के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। हालाँकि पुलिस के मना करने पर साधू ग्रामीण इलाके की ओर कार लेकर चले गए। जहां लोगों ने इन पर हमला कर दिया और पीट पीट मार डाला।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया कर्ज: कांग्रेस ने गड़बड़ी जताते हुए उठाए ये सवाल

साधुओं का केस लड़ रहे वकील के सहयोगी की सड़क हादसे में मौत

वहीं अब साधुओं की हत्या का केस लड़ रहे वकील के सहयोगी की मौत की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक वकील के सहयोगी का नाम दिग्विजय त्रिवेदी है। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर उसके साथ उस वक्त हादसा हुआ जब वह अपनी कार से कोर्ट जा रहा था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story