×

Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, पहले दिन मणिपुर हिंसा पर खूब हुआ हंगामा

Parliament Monsoon Session Update: कसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है। मणिपुर मामले पर हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई थी। लेकिन, हंगामा जारी रहने पर अब कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 July 2023 9:00 AM IST (Updated on: 20 July 2023 2:17 PM IST)
Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, पहले दिन मणिपुर हिंसा पर खूब हुआ हंगामा
X
Parliament Monsoon Session Update (photo: social media )

Parliament Monsoon Session Update: संसद के मानसून सत्र का आज गुरुवार (20 जुलाई) को आगाज हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद दोबारा दो बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु हुई। लेकिन, मणिपुर हिंसा पर भारी हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पीएम मोदी ने लोकसभा कक्ष में सोनिया गांधी से की बातचीत

संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के लोकसभा कक्ष में बातचीत हुई। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कई नेताओं का अभिवादन किया। इस दौरान वह विपक्षी बेंच पर सोनिया गांधी के साथ बातचीत करने के लिए रूके।

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा की कार्यवाही सांसद हरद्वार दुबे के सम्मान में दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिनका जून में निधन हो गया था। हाल ही में निधन हुए सदन के सदस्यों के सम्मान में लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में सार्थक संवाद का आग्रह किया

संसद के मानसून सत्र की शुरूआत आज हुई। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदो से राष्ट्रीय और सार्वजनिक महत्व के विषयों पर सदन के अंदर सार्थक संवाद करने का आग्रह किया।

मजबूरी में पीएम ने दी प्रतिक्रिया: ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री को 2 महीने के बाद ख्याल आया कि वहां कूकी समुदाय के लोगों का नरसंहार हो रहा है। उन्होंने मजबूरी में प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है कि किस प्रकार से वहां महिलाओं को पुलिस की गिरफ्त से निकाल कर उनके साथ बर्बरता की गई।

मणिपुर हिंसा पर अब तक क्यों चुप थे पीएम मोदी, बोले- कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ी जो अच्छी बात है लेकिन मणिपुर में अब तक जो हुआ, जो लूट मची, मणिपुर जल रहा था, इतनी बर्बरता हुई थी तब प्रधानमंत्री ने चुप्पी क्यों साधी हुई थी? गृह मंत्री चुप क्यों थे? इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने अपना बयान दिया वे पहले क्यों चुप थे। वे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे देश में इस तरह की घटना घटित होना शर्म की बात है।

मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के तीखे तेवर

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने के बाद 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सरकार की ओर से 31 विधेयक पेश करने की तैयारी है। सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्ष ने तीखे तेवर दिखाते हुए विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का संकेत दिया है। विशेष रूप से मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के तेवर काफी तीखे रहे। कांग्रेस की ओर से मानसून सत्र के दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग की गई।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर दो महीने से जल रहा है मगर प्रधानमंत्री ने इस महत्वपूर्ण मामले में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर की स्थिति के बारे में बयान देना चाहिए।

आप सांसद संजय सिंह और असदुद्दीन ओवैसी की ओर से मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया गया है। विपक्ष की ओर से दिल्ली के संबंध में मोदी सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश, महंगाई और ओडिशा में पिछले दिनों हुए रेल हादसे पर भी चर्चा कराने की मांग की गई। सर्वदलीय के बैठक के दौरान विपक्ष के नेताओं की ओर से कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए।

सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार

दूसरी और सरकार का कहना है कि वह मणिपुर समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सरकार सदन को सुचारू रूप से चलाना चाहती है और सरकार विपक्ष के साथ हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान 34 दलों के 44 नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के साथ ही हमारे सहयोगी दलों की ओर से भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिस पर चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

दिल्ली संबंधी अध्यादेश पर भी होगा हंगामा

सियासी जानकारों के मुताबिक संसद के मानसून सत्र के दौरान मणिपुर की हिंसा पर विपक्ष के तीखे तेवर दिख रहे हैं। मणिपुर की हिंसा के साथ ही दिल्ली के संबंध में लाए गए अध्यादेश पर भी भारी हंगामा होने के आसार हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में अफसरों के स्थानांतरण और तैनाती के संबंध में लाए गए अध्यादेश का तीखा विरोध किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से गत मई महीने के दौरान यह अध्यादेश जारी किया गया था।

कई विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का साथ देने का पहले ही ऐलान कर रखा है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश का विरोध करने की घोषणा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस अध्यादेश को पारित कराने में सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

संसद में NDA INDIA होंगे आमने-सामने

2024 की सियासी जंग के लिए विपक्ष और सत्तापक्ष की तैयारियों को देखते हुए इस बार मानसून सत्र का नजारा बदला हुआ नजर आ सकता है। बेंगलुरु में हाल में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने का फैसला किया गया था। इस गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को घेरने की तैयारी कर रखी है।

दूसरी ओर भाजपा ने भी राजधानी दिल्ली में एनडीए की बैठक के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया था। सियासी जानकारों का कहना है कि इस बार मानसून सत्र के दौरान संसद में NDA और INDIA की भिड़ंत देखने को मिलेगी।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story