TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुंबईवासियों को नए साल से मिलेगा शानदार तोहफा, लोकल ट्रेन पर सरकार का ऐलान

मुंबई में लोकल ट्रेन में यात्री अब आने वाली एक जनवरी से यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में महाराष्ट्र के मदद व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ये इशारा दिया। तो अब अगर एक जनवरी से लोकल ट्रेन चलेंगी, तो यह उद्धव सरकार द्वारा मुंबईवासियों के लिए बेहतरीन तोहफा होगा। 

Newstrack
Published on: 15 Dec 2020 5:49 PM IST
मुंबईवासियों को नए साल से मिलेगा शानदार तोहफा, लोकल ट्रेन पर सरकार का ऐलान
X
कोरोना वायरस का संक्रमण भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसलिए नए साल में एक जनवरी से लोकल ट्रेन सभी के लिए शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन के नाम से जानी जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्री अब आने वाली एक जनवरी से यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में महाराष्ट्र के मदद व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ये इशारा दिया। तो अब अगर एक जनवरी से लोकल ट्रेन चलेंगी, तो यह उद्धव सरकार द्वारा मुंबईवासियों के लिए बेहतरीन तोहफा होगा। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सभी के लिए लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं होने से मुंबई ठप है। साथ ही नौकरीपेशा और मजदूर वर्ग को लोकल ट्रेन की अति आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें... मुंबई: NCB ने तीन जगह की छापेमारी, 3 करोड़ रुपये की कीमत का ड्रग हुई बरामद

लोकल ट्रेन सभी के लिए शुरू करने का प्रयास

महामारी कोरोना की दूसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं है। हालाकिं कोरोना वायरस का संक्रमण भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसलिए नए साल में एक जनवरी से लोकल ट्रेन सभी के लिए शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

train फोटो-सोशल मीडिया

आपको बता दें कि इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा था कि अगर कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में होगी तो 25 दिसंबर तक कोरोना संक्रमण की परिस्थिति का आकलन किया जाएगा और उसके बाद लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...मुंबई: बीती रात NCB ने कई ठिकानों पर छापे मारे, रात भर चली कार्रवाई

लोकल ट्रेनें आम लोगों के

लॉकडाउन की वजह से बीते आठ महीने से लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए बंद है। अभी मुंबई में कोरोना संक्रमण की दर 38 से 5 प्रतिशत तक आ गई है। लेकिन धीरे-धीरे हर क्षेत्र को जनता के लिए खोल दिया गया है।

वहीं मुंबई की लोकल ट्रेन में अब भी आम नागरिकों के यात्रा करने पर मनाही है। इसकी वजह से मुंबई में परिवहन का पूरा भार सड़क पर आ गया है जिसकी वजह से जाम से स्थिति बहुत खराब रहती है।

ये भी पढ़ें...मुंबई में योगी का जलवा: दिग्गज कलाकारों से मिलेंगे यूपी के सीएम, होगी बड़ी बैठक



\
Newstrack

Newstrack

Next Story