TRENDING TAGS :
Paytm का बड़ा ऐलान: हजारों लोगों को मिलेगी राहत, नहीं सोएगा कोई भी भूखा
प्रमुख डिजिटल कंपनी Paytm देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मदद के लिए आगे आई है। कंपनी ने 75 हजार मजदूरों को भोजन कराने का संकल्प लिया है।
नई दिल्ली: पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। देश में इस वायरस से लगातार संकट के बादल छा रहे हैं। इस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में पीएम मोदी ने मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए लोगों से पीएम केयर फण्ड बना कर आर्थिक मदद करने की अपील की है। जिसके लिए सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक कई लोग आए। ऐसे में अब Paytm भी लोगों की मदद के लिए आगे आया है।
75 हजार मजदूरों को कराएंगे भोजन
ये भी पढ़ें- ये गलती न करें, बहुत भारी पड़ेगी इन घरों की महिलाओं को
एक प्रमुख डिजिटल कंपनी Paytm देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मदद के लिए आगे आई है। पेटीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी।
इस NGO से मिलाया हाथ
पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि इस लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों की कमाई प्रभावित हुई है। हम उनकी मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य भूखे न रहें। केवीएन फाउंडेशन के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।
ये भी पढ़ें- पुलिस स्टेशन पहुंचे जमात से लौटे 3 युवक, भेजे गए अस्पताल
केवीएन फाउंडेशन ने 27 मार्च करे बेंगलुरू में 'फीड माय सिटी' मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत शुरुआत में 500 ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जिनकी आय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है। फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ सप्ताह में 30 लाख लोगों को भोजन कराने का है।
पीएम ने की थी मदद की अपील
ये भी पढ़ें- कोरोना: आगरा में 22, नोएडा और कानपुर में 12-12 हॉटस्पॉट
ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के चलते पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से ऐसे में मजदूरों और बाकी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की थी। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक पीएम केयर भी बनाया था। पीएम मोदी की अपील के बाद देश के कई मशहूर हस्तियों ने इस पीएम केयर में आगे आकर हिस्सा लिया और जरूरत मंदों की मदद के लिए हांथ बढ़ाया। बालीवुड से लेकर खेल जगत तक सभी पीएम के साथ खड़े हुए। आयर अपने अपने तरीके से सभी ने जरुरतमंदों की मदद की। जिसके लिए पीएम मोदी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया।