TRENDING TAGS :
पुलिस स्टेशन पहुंचे जमात से लौटे 3 युवक, भेजे गए अस्पताल
सरकार की तरफ से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें ढूंढकर निकाला भी जा रहा है।
गाजियाबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से भारत में फैल रहा है। बीते दिनों तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में तेजी से COVID- 19 के मामले बढ़े हैं। सरकार की तरफ से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें ढूंढकर निकाला भी जा रहा है। प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में तीन युवक खुद ही पुलिस के पास पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। बता दें कि ये तीनों युवक जमात से लौटे थे।
यह भी पढे़ं: शशि थरूर का ट्रंप से सवाल: दवा की सप्लाई के बदले क्या भारत को मिलेगी प्राथमिकता
पुलिस स्टेशन पहुंचे तीन युवक, भेजा गया अस्पताल
उत्तर प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन मिलकर जमातियों की तलाश करने में जुट गए हैं। उनके इसी मुहिम का असर है जो जमात से गाजियाबाद में लौटे तीन युवक खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गए। ये तीनों युवक बिजनौर जमात से गाजियाबाद लौटे थे। हालांकि इन तीनों युवकों में कोरोना वायरस के किसी तरह के लक्षण नहीं देखे गअए। इसके बाद भी तीनों युवकों को गाजियाबाद के विजयनगर बाईपास पुलिस चौकी ने एम्बुलेंस मंगवाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 300 से ज्यादा मामले
बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन मामलों में से आधे से ज्यादा मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका हैं।
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड में कोरोना का कहर, अब इस दिग्गज प्रोड्यूसर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यूपी के किस जिले में कितने केस
आगरा में 52 मरीजों में 32 तबलीगी जमात के
लखनऊ में 22 में से 12 मामले तबलीगी जमात से जुड़े
गाजियाबाद में 23 में से 14 मामले
लखीमपुरखीरी में 4 में से 3 मामले
सीतापुर में सभी आठ मामले तबलीगी जमात से जुड़े
मथुरा में 2 में से 1
कानपुर नगर में 8 में से 7
वाराणसी में 7 में से 4
शामली में 17 में से 16,
जौनपुर में 3 में से 2
बागपत में 2 में से 1 मामले तबलीगी जमात के
मेरठ में 33 में से 13
गाजीपुर में सभी 5
हापुड़ में सभी 3
सहारनपुर में सभी 17
बांदा में दो,
महाराजगंज में सभी छह
हाथरस में सभी चार
मिर्जापुर में दो
रायबरेली में दो
औरैया में एक
बाराबंकी में एक
गाजीपुर में सभी पांच
आजमगढ़ में सभी तीन
फिरोजाबाद में सभी चार
हरदोई में एक
प्रतापगढ़ में सभी तीन
कौशांबी में एक
बदायूं में एक मरीज तबलीगी जमात का
यह भी पढे़ं: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 773 मामले आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय