×

आम आदमी की बल्ले-बल्ले: अब नहीं होगी दिक्कत, सरकार ने दिया ये तोहफा

महामारी के इस दौर में बढ़ी कीमतों ने रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है। इसके साथ ही सब्जियां, दालें, खाद्य तेल के साथ ही जरूरी सामानों के दामों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है।

Newstrack
Published on: 27 Nov 2020 4:08 PM IST
आम आदमी की बल्ले-बल्ले: अब नहीं होगी दिक्कत, सरकार ने दिया ये तोहफा
X
आम आदमी की बल्ले-बल्ले: अब नहीं होगी दिक्कत, सरकार ने दिया ये तोहफा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में दाल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की जेब पर सीधा हमला किया है। वैसे ही लोगों की रोजी-रोटी के लिए कड़ी मुश्किलों का नाम करना पड़ रहा है ऐसे में बढ़ी कीमतों ने रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है। इसके साथ ही सब्जियां, दालें, खाद्य तेल के साथ ही जरूरी सामानों के दामों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है। बीते महीने अनलॉक-5 लागू होने के बाद एकदम से मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर आना है।

ये भी पढ़ें...CM मनोहर खट्टर की किसानों से अपील- केंद्र से सीधे करें बातचीत, आंदोलन कोई विकल्प नहीं

10 से 15 रुपये की छूट

ऐसे में अब दालों और सब्जियों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दालों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम के जरिए बेचे जाने वाली दालों पर डिस्काउंट दे सकती है। प्राइज मॉनिटरिंग कमेटी ने प्रति किलो 10 से 15 रुपये की छूट देने की सिफारिश की है।

PULSE SELLER फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...पीएम किसान योजना: इस तारीख से खाते में आएगी 7वीं किस्त, ऐसे चेक करें नाम

दाल पर छूट

बता दें, नेफेड ओपन मार्केट स्कीम सेल के जरिए दालों की नीलामी करता है। इसी योजना के तहत बेचे जाने वाली दाल पर छूट मिल सकती है। अभी सरकार राज्यों, पैरामिलिट्री फोर्सेस एवं आंगनवाड़ी जैसी जगहों पर भेजे जाने वाली दाल पर छूट देती है।

वहीं थोक बाजार में अरहल दाल के दाम 115 रुपये किलो के पार पहुंच चुके हैं। साथ ही दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में दालों के दामों में 15 से 20 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। बीते महीने से अरहर की दाल में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। अरहर के अलावा मूंग और उड़द दाल भी 10 प्रतिशत तक महंगी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...किसान आंदोलन का हीरो: युवक ने किया ये खतरनाक काम, तस्वीरें तेजी से वायरल



Newstrack

Newstrack

Next Story