×

दुनिया का सबसे बड़ा बेवड़ा! बनाया ये रिकार्ड, 52841 रुपये की खरीदी शराब

एक दिन में कर्नाटक राज्य में शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। यहां एक दिन में 45 करोड़ रुपये की शराब बिकी। इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बीच सोशल मीडिया पर कर्नाटक में 52,841 रुपये का शराब का एक बिल वायरल हो रहा है।

SK Gautam
Published on: 5 May 2020 6:24 PM IST
दुनिया का सबसे बड़ा बेवड़ा! बनाया ये रिकार्ड, 52841 रुपये की खरीदी शराब
X

नई दिल्ली: दुनियाभर में फैली महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को पहली बार देश में शराब की बिक्री शुरू हुई। बीते दिन दूकान खुलते ही शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लंबी-लंबी लाईन लग गई। लोगों ने एक ही दिन में भारी मात्रा में शराब खरीद डाले।

कर्नाटक में 52,841 रुपये का शराब एक आदमी ने खरीदा

एक दिन में कर्नाटक राज्य में शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। यहां एक दिन में 45 करोड़ रुपये की शराब बिकी। इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बीच सोशल मीडिया पर कर्नाटक में 52,841 रुपये का शराब का एक बिल वायरल हो रहा है। इस वायरल बिल ने खरीदार और विक्रेता दोनों को मुश्किल में डाल दिया है। बिल वायरल होने के बाद कर्नाटक एक्साइज डिपार्टमेंट ने वैध सीमा से अधिक शराब बेचने को लेकर बेंगलुरु में एक विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नियमों के अनुसार एक शख्स को 2.6 लीटर से ज्यादा शराब नहीं बेच सकते

एक्साइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक, शराब रिटेल आउटलेट एक शख्स को प्रति दिन 2.6 लीटर से ज्यादा भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) या 18 लीटर से ज्यादा बीयर नहीं बेच सकते हैं। हालांकि दक्षिण बेंगलुरु के वैनिला स्प्रिट जोन विक्रेता ने एक ग्राहक को 135 लीटर शराब और 35 लीटर बीयर बेची।

ये भी देखें: मेल कराती मधुशाला

खरीदार, जिसने सोशल मीडिया पर बिल पोस्ट किया है, उसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने खरीदार के खिलाफ भी केस दर्ज किया है क्योंकि नियम किसी भी व्यक्ति को 2.6 लीटर से अधिक किसी भी श्रेणी की शराब खरीदने से रोकता है।

8 खरीदार लेकिन एक कार्ड से पेमेंट

जब अधिकारियों ने दुकानदार से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि शराब 8 लोगों ने एक साथ खरीदी थी, लेकिन भुगतान एक ही कार्ड से किया गया था। बेंगलुरु साउथ के एक्साइज डीसी ए गिरी ने कहा, 'हम उसके दावे की जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही उसके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।'

ये भी देखें: मुसीबत बना चीन: वैक्सीन में बाधा पहुंचा रहा, हर देश पर बढ़ रहा खतरा



SK Gautam

SK Gautam

Next Story