×

बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम! 5 से 6 रूपये तक की हुई बढ़ोत्तरी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक साल के आखिरी दिन मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.71 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। चारों महानगर में डीजल क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 और 71.86 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 31 Dec 2019 3:32 PM IST
बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम! 5 से 6 रूपये तक की हुई बढ़ोत्तरी
X

नई दिल्ली: साल 2019 कुछ घंटो में बीत जाएगा और 2020 की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में हम बात करते हैं वर्ष 2019 के पेट्रोल और डीजल के दामों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई। देखा जाय तो 2019 में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के अनुसार, साल 2019 में पेट्रोल के दाम 6.3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े तो वहीं एक लीटर डीज़ल के दामों में 5.1 का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें—ऐतिहासिक 2019: मोदी सरकार के इन बड़े फैसलों ने मचा दिया बवाल

मौजूदा रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक साल के आखिरी दिन मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.71 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। चारों महानगर में डीजल क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 और 71.86 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

क्यों बढ़े दाम?

तो आइए आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर 2019 पेट्रोल डीजल के दामों में इतनी तेजी क्यों आई। दरअसल, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 24 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 36 फीसदी तक बढ़ें है। इन दोंनों बेंचमार्क क्रूड की कीमतों में तीन साल के बाद सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील खत्म करने को लेकर हुई डील के बाद कीमतों में फिर से गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें—पिछड़ा भारत: इस मामले में श्रीलंका और नेपाल की भी नहीं कर सका बराबरी

दुनियाभर की बड़ी ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगले साल यानी 2020 में भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रहेगी क्योंकि कच्चा तेल एक्सपोर्ट करने वाले देश उत्पादन में कटौती कर सकते हैं। हालांकि, कीमतों के 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जाने की उम्मीद नज़र नहीं आती है। ऐसे में 2020 में भी पेट्रोल और डीजल के दाम 70 से 80 रूपये के बीच रहने की संभावना है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story