×

कोरोना संकट में महंगाई का झटका, लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पेट्रोल-डीजल फिर एक बार महंगा हो गया।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Jun 2020 11:27 AM IST
कोरोना संकट में महंगाई का झटका, लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पेट्रोल-डीजल फिर एक बार महंगा हो गया। बता दें कि पिछले 7 दिनों से लगातार तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं।

पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत

शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब शनिवार को पेट्रोल के दामों में 50 से 60 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ तो वहीं डीजल के दामों में 59 से 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें...मारे गए 101 आतंकी: फिर बड़े प्लान की तैयारी, जल्द होगा इनका खात्मा

दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम

बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.57 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिका और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.81रुपये लीटर हो गई थी। वहीं आज दिल्ली में कल की तुलना में आज फिर दाम बढ़े और अब पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

यह भी पढ़ें...सावधान! आपके घर के ये गैजेट्स होने जा रहे हैं बंद, क्या करेंगे आप

इन शहरों में फ्यूल के दामों में इतनी बढ़ोतरी

-इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 77.05 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का दाम 69.23 रुपये प्रति लीटर हो गए।

-मुंबई में पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.03 रुपये लीटर बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 78.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल बढ़कर 71.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान में बम ब्लास्ट: धमाके से दहल गयी सेना, मौत देख मची भगदड़

ऐसे पता करें अपने शहर में दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story