×

पेट्रोल-डीजल की मार: इतने ज्यादा बढ़ गए भाव, जानें आपके शहर का दाम

पेट्रोल-डीजल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

Vidushi Mishra
Published on: 13 Jan 2021 1:32 PM GMT
पेट्रोल-डीजल की मार: इतने ज्यादा बढ़ गए भाव, जानें आपके शहर का दाम
X
पेट्रोल-डीजल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

नई दिल्ली: देश में बुधवार को ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। दोनों के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बीते 5 दिन से ईंधन के दामों में कोई बढ़त नहीं की गयी थी, लेकिन आज दोनों ईंधन के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं बीते 10 महीने में पेट्रोल के दाम में 14 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें... Petrol-Diesel: आज इतने रुपए बिक रहा पेट्रोल और डीजल, तुरंत चेक करें रेट

ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी

ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर तथा मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये लीटर और डीजल 81.34 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में 85.92 पेट्रोल रुपये और डीजल 78.22 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 87.18 रुपये और डीजल 79.95 रुपये लीटर तक पहुंच गया है।

ऐसे में नोएडा में पेट्रोल 84.25 रुपये और डीजल 75.07 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई के भी बढ़ने की आशंका बन जाती है।

petrol फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें... Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, चेक करें अपने शहर का रेट

कच्चे तेल के दाम बढ़े

बता दें, कच्चे तेल के दामों में लगातार मजबूती बनी हुई है। मंगलवार को न्यूयॉर्क क्रूड एक्सचेंज में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। आज सुबह सिंगापुर में कारोबार की शुरूआत में समय डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम में मामूली तेजी देखी गई। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में तेजी है, यह 56 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

लेकिन भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दामों का असर एक महीने बाद देखा जाता है। हालाकिं बीते एक महीने से कच्चा तेल मजबूत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें... वाहन चालकों को झटका: पेट्रोल डीजल हुआ इतना महंगा, आसमान छू रहे दाम

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story