×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पेट्रोल-डीजल महंगा: अब 1 जून से इन राज्यों में बढ़ेंगे दाम, अब जेब होगी खाली

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगले महीने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव प्रतिदिन रिवाइज करने की तैयारी में हैं।

Aradhya Tripathi
Published on: 30 May 2020 1:45 PM IST
पेट्रोल-डीजल महंगा: अब 1 जून से इन राज्यों में बढ़ेंगे दाम, अब जेब होगी खाली
X

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है। इस वायरस के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। ऐसे में हर व्यक्ति की घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है। ऐसे में अब देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अब केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इसी क्रम में अब जम्मू-कश्मीर के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है।

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल पर टैक्स दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। वहीं डीजल पर 1 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। टैक्स की ये नई दरें 1 जून से लागू होंगी। जम्मू-कश्मीर से पहले पंजाब, हरियाणा और दिल्ली भी पिछले सप्ताह ही इसी तरह का कदम उठा चुके हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश ने भी एक जून से डीजल और पेट्रोल पर दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

तेल कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगले महीने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव प्रतिदिन रिवाइज करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आधिकारिक सूत्रों के ​हवाले से कहा गया है कि तेल मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियां खुदरा ईंधन को लेकर पिछले सप्ताह एक बैठक की थीं। इस बैठक में मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए लॉकडाउन के बाद के लिए रोडमैप तैयार किया गया। इसमें लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव को पहले की तरह प्रतिदिन रिवाइज करने पर भी चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें- जबरदस्त बारिश: झमझमा के बरसेंगे बादल, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये है। वहीं, डीज़ल की कीमतें 69.39 रुपये प्रति लीटर है। गौरतलब है कि तेल कंपनियों के लिए पेट्रोल-डीजल की खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य का अंतर करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। ऐसे में इस बीच अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव​ स्थिर रहता है तो इन तेल कंपनियों को इस गैप को खत्म करन के लिए करीब दो सप्ताह तक पेट्रोल-डीजल के भाव में प्रति दिन 40 से 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा करना होगा।

सरकार का नहीं है दाम बढ़ाने का प्लान

वहीं इस बीच सरकार के सूत्रों का कहना है कि पेट्रो-डीजल की खुदरा बिक्री को लेकर इन कंपनियों को एक तय लिमिट के बाद कीमतों में इजाफा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि पेट्रोल-डीजल के भाव में 20 से 40 पैसे प्रति दिन का इजाफा होगा। संभव है कि यह कटौती इससे भी कम हो। लेकिन, उन्हें इस बात की छूट मिल सकती है कि इस अंतर को पूरा करने तक वो कीमतें धीमे-धीमे बढ़ाती रहें।

ये भी पढ़ें- कुत्ते को मिलेगा इंसाफ: फूट-फूट कर रोया मालिक, कार चालक पर दर्ज मुकदमा

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि प्रतिदिन तेल के भाव में यह इजाफा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव पर भी निर्भर करेगा। मौजूदा ट्रेंड के आधार पर देखें तो पिछले महीने की तुलना में क्रूड का भाव अब तक 50 फीसदी तक बढ़ चुका है। पिछले महीने ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव जहां 20 डॉलर प्रति बैरल था, वो अब बढ़कर 30 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से डिमांड पर असर पड़ना संभावित है।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story