×

फोन बना बड़ा खतरा: सावधान रहें आप, ऐप के जरिए कर रहा शिकार ये वायरस

कोरोना वायरस का खतरा तो देश-दुनिया पर मंडरा ही रहा है लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मैलवेयर का खतरा कुछ समय से ज्यादा ही बढ़ गया है। अब फोन वायरस की कैस्पर्स की टीम ने ऐसे मैलवेयर का पता लगाया है जो 250 करोड़ स्मार्टफोन पर खतरा बन कर मंडरा रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 April 2020 3:01 PM IST
फोन बना बड़ा खतरा: सावधान रहें आप, ऐप के जरिए कर रहा शिकार ये वायरस
X
फोन बना बड़ा खतरा: सावधान रहें आप, ऐप के जरिए कर रहा शिकार ये वायरस

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरा तो देश-दुनिया पर मंडरा ही रहा है लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मैलवेयर का खतरा कुछ समय से ज्यादा ही बढ़ गया है। अब फोन वायरस की कैस्पर्स की टीम ने ऐसे मैलवेयर का पता लगाया है जो 250 करोड़ स्मार्टफोन पर खतरा बन कर मंडरा रहा है। फोन में xHelper नाम का वायरस ऐप्स के ज़रिए घुस जाता है, जो खुद को Trojan-Dropper.AndroidOD.Helper.h के रूप में दिखाता है और ये दावा भी करता है कि ये फोन को क्लीन करके परफॉर्मेंस को फास्ट कर देगा। लेकिन सच तो ये है कि जब आप इसे डाउनलोड करते हैं तो ये फोन पर मैलिशियस सॉफ्टवेयर ‘rojan-Downloader.AndroidOS.Leech.p’ डाउनलोड कर देता है। जो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए बेहद खतरनाक है।

ये भी पढ़ें... CM योगी का ऐलान: शुरू होगा 15 अप्रैल से ये काम, मिलेगी राहत

आसानी से नहीं होता है डिलीट

ये वायरस इसके बाद Leech.p फोन में ‘HEUR:Trojan.AndroidOS.Triada.dd’ नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर देता है और फोन के रूट एक्सेस की परमिशन दे देता है।

इस मामले में कैस्पर्सकी के मुताबिक, ये रूट एक्सेस चीप चाइनीज़ फोन पर चले जाते हैं, जो कि एंड्रॉयड 6 या एंड्रॉयड 7 पर रन करते हैं। घबराने वाली बात ये है कि इस सॉफ्टवेयर के साथ हम कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं और ना ही इसे डिलीट किया जा सकता है। इसलिए एंटीवायरस के लिए इसे ठीक करना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है।

ये भी पढ़ें...छा गए CM योगी: इस मॉडल की हो रही जमकर तारीफ, पूरे देश में चर्चा

बता दें कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इस मैलवेयर को बेहद खतरनाक बताया है। ये वायरस चुप-चॉप से इंस्टॉल हो जाता है, फिर बाद में ऐप में मौजूद यूज़र के सारे डेटा का ऐक्सेस ले लेता है। और तो और जब भी कोई यूज़र इस ऐप या मैलवेयर को अनइंस्टॉल करने की कोशिश करता है, तो ये ऑटोमैटिकली फिर से इंस्टॉल हो जाता है। लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इसे फोन से हटाने का तरीका बताया है।

ये है तरीका

इसके लिए सबसे पहले आपके एंड्रॉयड फोन में रिकवरी मोड सेटअप में जाना होगा।

इसके बाद आप ओरिजनल फर्मवेयर से libc.so फाइल को बाहर निकालकर इंफेक्टेड फाइल से रिप्लेस कर सकते है। ये प्रोसेस आपको सिस्टम पार्टिशन से सभी मैलवेयर को हटाने से पहले करता है। जिससे आपका फोन सुरक्षित हो जाता है।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी दनादन फायरिंग: लॉकडाउन पर पुलिस बनी शिकार, पंजाब में बिगड़े हालात

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story