TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पायलट गुट की पहली जीतः खंडपीठ में सुनवाई और संशोधन दोनों मांगे मंजूर

इससे पहले राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से केवीएट भी लगाई गई थी जिसमें कहा गया था याचिका में अशोक गहलोत को पक्षकार नहीं बनाया गया है, कोर्ट को फैसला देने से पहले अशोक गहलोत यानी सरकार का पक्ष भी सुनना होगा।

Newstrack
Published on: 16 July 2020 6:36 PM IST
पायलट गुट की पहली जीतः खंडपीठ में सुनवाई और संशोधन दोनों मांगे मंजूर
X

जयपुरः राजस्थान उच्च न्यायालय की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने आज शाम असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों द्वारा दायर याचिका में संशोधन करने के लिए सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सचिन पायलट कैंप को नई याचिका दायर करने के लिए समय दे दिया, मामले की सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी। पायलट गुट ने नई याचिका दायर की है.

सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की अपील पर बहस कर रहे अधिवक्ता हरीश साल्वे का कहना है कि याचिकाकर्ता दलबदल विरोधी कानून को चुनौती देंगे।

इसे भी पढ़ें प्रियंका बचाएंगी कांग्रेस को, पायलट को मनाने की कोशिशें जारी

गौरतलब है कि सचिन पायलट और समर्थक विधायकों ने स्पीकर की ओर से भेजे गए अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस मामले को खंडपीठ को रेफर कर दिया है।

17 जुलाई तक मांगा गया जवाब

विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। कांग्रेस का आरोप है कि पायलट खेमा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ, पार्टी व्हिप का पालन नहीं किया।

हरीश साल्वे ने कहा संशोधन स्वीकार किया जा सकता है, अभिषेक मनु सिंघवी ने किया याचिका का विरोध. सिंघवी ने कहा बिना आधार के याचिका को कैसे स्वीकार किया जा सकता है। बहस के बाद अदालत ने संशोधन स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें पायलट को गहलोत सरकार ने दिया तगड़ा झटका, करीबियों पर दर्ज होगी FIR

पायलट के वकीलों का तर्क था कि याचिका में संविधान से संबंधित विषय जुड़ा है. इसलिए याचिका की सुनवाई डबल बेंच द्वारा की जानी चाहिए। इसके अलावा पायलट गुट दायर याचिका में संशोधन करना चाहता था। खंडपीठ ने ये मांग स्वीकारते हुए पायलट गुट को संशोधित याचिका दायर करने का समय दे दिया है।

इससे पहले राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से केवीएट भी लगाई गई थी जिसमें कहा गया था याचिका में अशोक गहलोत को पक्षकार नहीं बनाया गया है, कोर्ट को फैसला देने से पहले अशोक गहलोत यानी सरकार का पक्ष भी सुनना होगा।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story