×

धरती में समाया हाईवे: रुक गईं सबकी सांसे, आवागमन बाधित

पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाले धारचूला हाइवे बलधार के पास पहाड़ी से रात करीब 8 बजे भारी बोल्डर के गिरने के कारण नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।

Shreya
Published on: 2 Sept 2019 12:58 PM IST
धरती में समाया हाईवे: रुक गईं सबकी सांसे, आवागमन बाधित
X
धरती में समाया हाईवे: रुक गईं सबकी सांसे, आवागमन बाधित

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाले धारचूला हाइवे बलधार के पास पहाड़ी से रात करीब 8 बजे भारी बोल्डर के गिरने के कारण नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। बोल्डर के गिरने की वजह से करीब 15 मीटर दूरी तक की सड़क टूट गई जिसके वजह से नेशनल हाईवे बंद है। हाईवे पर आये इस भूस्खलन के चलते 14 घंटे से ज्यादा समये से हाईवे बंद है, जिससे हाईवे के दोंनो ओर सैकड़ो लोग फंस गए हैं। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है और लोगों को पैदल ही रास्ता पार करावाया जा रहा है। मौके पर बॉर्डर सड़क ऑर्गेनाइजेशन मौजूद है और हाईवे को जल्द खोलने के लिए कोशिशें की जा रही है।

यह भी पढ़ें: JNU में विवाद: पद्मभूषण से सम्मानित से मांगा गया बायोडेटा, जमकर हुआ विरोध

आइए आपको दिखाते हैं घटनास्थल की कुछ तस्वीरें-

पैदल पार कराया जा रहा है रास्ता-

दोनों ओर वाहनों की आवाजाही है बंद-

यह भी पढ़ें: कश्मीर में जुर्म: ख़ुश नहीं कोई, आर्टिकल 370 हटने के बाद आ रही ऐसी खबरें



Shreya

Shreya

Next Story