रेलवे ने किया बड़ा ऐलान: कोरोना के चलते महंगे हुए टिकट, स्टेशन पर कम हुई भीड़

इंडियन रेलवे ने देशभर में कुल 135 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। अब से मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर भी महंगा टिकट मिलेगा।

Ashiki
Published on: 17 March 2020 12:59 PM GMT
रेलवे ने किया बड़ा ऐलान: कोरोना के चलते महंगे हुए टिकट, स्टेशन पर कम हुई भीड़
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देश में फैलता जा रहा है। अब हर तरफ इसका असर देखने को मिल रहा है। कोराना के चलते कितने लोगों ने अपनों को खो दिया है। इस भयावह बीमारी से कहीं मंदी तो कहीं महंगाई का असर भी दिख रहा है। इस समय जहां देश समेत दुनिया की अर्थव्यव्यवस्था मंदी की चपेट में है वहीं कुछ चीजें महंगी हो गई हैं। रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को 5 गुना महंगा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा कदम, सरकार भेजेगी दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में धनराशि

जानकारी के अनुसार वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला फ़िलहाल सिर्फ मुंबई शहर के लिए लिया है। रेलवे ने यह फैसला स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के मकसद से उठाया है।

गुजरात में भी बढ़े दाम-

वहीँ वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात में भी कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं। इनमें अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, पाटन, साबरमती, ऊंझा, सिद्धपुर, समाख्याली रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की बहार, इन विभागों में निकली है वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

... इतने स्टेशनों पर महंगे हुए टिकट-

इंडियन रेलवे ने देशभर में कुल 135 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। अब से मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर भी महंगा टिकट मिलेगा।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान-

रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और भी कदम उठाए हैं। इनमें रेलवे के सभी मंडलों में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और जागरूकता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। ट्रेनों में सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का भी काम चल रहा है।

अब से नहीं मिलेगा कंबल-तकिया-

कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने ट्रेनों में कम्बल और पर्दे नहीं देने का फैसला लिया है। दरअसल रेलवे में कम्बल और पर्दे की धुलाई रोज नहीं होती है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में एसी क्लास में कम्बल न देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: सावधान: आप में दिखें ये 3 लक्षण, तो जरूर कराएं कोरोना वायरस की जांच

Ashiki

Ashiki

Next Story