×

पीएम मोदी ने पूरा किया गरीब का सपना, पौने 2 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के लोगों को पक्के घर की सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों के 'गृह प्रवेश कार्यक्रम' का उद्घाटन किया।

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 12:51 PM IST
पीएम मोदी ने पूरा किया गरीब का सपना, पौने 2 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश
X
पीएम मोदी ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने का ये बहुत ही अच्छा उदाहरण है। इस तेजी में बहुत बड़ा योगदान रहा शहरों से लौटे हमारे श्रमिक साथियों का।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के लोगों को पक्के घर की सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों के 'गृह प्रवेश कार्यक्रम' का उद्घाटन किया।

उनके साथ इस प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान पहले पक्का घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात भी की।

अपने संबोधन में कहा, 'जिनका आज गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको मैं बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।' मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार हैं जो आज अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होगी।

Pm Awas पीएम आवास की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें- बहुत भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरी पिकअप, मौके पर ही कई लोगों की मौत

इतने दिन में बनकर तैयार हो रहा सरकारी आवास

पीएम मोदी ने लोगों को पक्के घरों की सौगात देते हुए कहा कि आपदा को अवसर में बदलने का ये बहुत ही अच्छा उदाहरण है। इस तेजी में बहुत बड़ा योगदान रहा शहरों से लौटे हमारे श्रमिक साथियों का।

सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का वक्त लगता है। कोरोना के इस काल में पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर खड़ा कर दिया गया है। ये बहुत ही अच्छी बात है।अब सरकार लोगों के पास जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP की ये अहम परियोजनाएं: योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच, जल्द होना है काम पूरा

House मकान बनाते मिस्त्री की फोटो(सोशल मीडिया)

पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ हर चरण की पूरी मॉनिटरिंग के साथ लाभार्थी खुद अपना घर बनाता है। पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है।

अब किसी की इच्छा के अनुसार लिस्ट में नाम जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। चयन से लेकर निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। घर के डिजायन भी स्थानीय जरूरतों के अनुसार ही बनाये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh ने याद किया बुरा वक्त, इन कलाकारों को दिया धन्यवाद

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story