TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने दान किए सवा 2 लाख रुपये, 5 दिन में इतने रुपये जमा

PM CARES Fund जो तथ्य सामने आये हैं, उसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पीएम केयर्स फंड में पहला अंशदान किया था। बता दें कि पीएम मोदी ने सवा दो लाख रुपये इस फंड में जमा कराए थे।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 4:00 PM IST
पीएम मोदी ने दान किए सवा 2 लाख रुपये, 5 दिन में इतने रुपये जमा
X
PM CARES Fund ने प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पीएम केयर्स फंड में पहला अंशदान किया था। बता दें कि पीएम मोदी ने सवा दो लाख रुपये इस फंड में जमा कराए थे।

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से आर्थिक रूप से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री की ये PM CARES Fund लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। साथ ही इसे लेकर विपक्ष पीएम से सफाई भी मांगते रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गयी है।

ये भी पढ़ें: माफियाओं की खैर नहीं: यूपी पुलिस ने की तैयारी, तैनात की गयी टीमें

PM CARES Fund जो तथ्य सामने आये हैं, उसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पीएम केयर्स फंड में पहला अंशदान किया था। बता दें कि पीएम मोदी ने सवा दो लाख रुपये इस फंड में जमा कराए थे।

दरअसल पीएम केयर्स फंड का गठन इसी साल 27 मार्च को किया था। इस फंड को खासतौर पर कोरोना महामारी से आर्थिक तौर पर लड़ने के लिए बनाया गया था। इस फंड में प्रधानमंत्री मोदी ने 2 लाख 25 हज़ार की शुरुआती अंशदान की। ये अंशदान प्रधानमंत्री ने अपने सैलरी के बचत से की है।

पहले 5 दिन में जमा हुए इतने करोड़ रूपये

बता दें कि बुधवार (2 सितंबर) को सरकार ने एक ऑडिट स्टेटमेंट जारी किया था। इसके अनुसार मुताबिक, पीएम केयर्स फंड बनने के पांच दिन के भीतर ही इसमें 3,076 करोड़ रुपए आए थे। इनमें से 3,075.85 करोड़ रुपए घरेलू स्वैच्छिक दान से आए थे, 39.67 लाख रुपए विदेशी योगदान था। इसके अलावा स्टेटमेंट में कहा गया था कि फंड की शुरुआत 2.25 लाख रुपए से हुई थी और इसे करीब 35 लाख रुपए ब्याज के तौर पर भी मिले थे। जानकारी के लिए बता दें कि ये ब्यौरा शुरुआती पांच दिन यानी 27 मार्च से 31 मार्च के बीच का है।

ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र: अब पूछे जा सकेंगे अतारांकित प्रश्न, लिखित मिलेगा जवाब

खुलकर दान करते रहे हैं मोदी

बता दें कि PM मोदी का दान को लेकर लंबा इतिहास रहा है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने अभी तक कहां और कितने रकम दान किये हैं...

1- पीएम मोदी जब पिछले साल कुंभ मेले में गए थे तो उन्‍होंने अपनी निजी बचत से सफाई कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए बनाई गई निधि में 21 लाख रुपये दान किए थे।

2- इसके अलावा PM मोदी को साउथ कोरिया से सियोल पीस प्राइज के तौर पर एक करोड़ 30 लाख रुपये मिले थे, इसको भी उन्होंने 'नमामि गंगे' प्रोजेक्‍ट को दे दी थी।

4- PM मोदी ने गुजरात सीएम रहते हुए तोहफे के जरिए 89.96 करोड़ रुपये इकट्ठा किये थे। ये सारी रकम भी उन्होंने कन्‍या केलवणी फंड में दान कर दी, ये पैसा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हुआ।

3- वहीं साल 2014 में उन्होंने जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ा, तब राज्‍य सरकार के स्‍टाफ के लिए निजी बचत से 21 लाख रुपये दान दिए थे।

ये भी पढ़ें: मौत में अस्तित्व तलाशता मीडियाः सुशांत केस में नया खुलासा या सबसे बड़ी कवरेज



\
Newstrack

Newstrack

Next Story