TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने दबाया बटन, तुरंत पहुंचे 12000 करोड़ किसानों के खाते में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया। कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी कर दी। मंच उन्होंने टैबलेट पर बटन दबाकर ये राशि जमा की।

Dharmendra kumar
Published on: 2 Jan 2020 8:20 PM IST
पीएम मोदी ने दबाया बटन, तुरंत पहुंचे 12000 करोड़ किसानों के खाते में
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया। कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी कर दी। मंच उन्होंने टैबलेट पर बटन दबाकर ये राशि जमा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आठ करोड़वें किसान के अकाउंट में पैसा जमा किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में एक साथ देश के छह करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर ब्लॉक और जिले से विशिष्ट उत्पादों की पहचान करने और इसके मूल्य को जोड़ने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों की अलग पहचान उनके निर्यात मूल्य में वृद्धि सुनिश्चित करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नए साल में, उन सभी राज्यों ने जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं किया है। वे अपने राज्यों में किसानों की मदद करने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर इसे लागू करेंगे। इस तरह की राजनीतिक मानसिकता ने किसानों के लाभ को लंबे समय तक चोट पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें...30 जवानों को जिंदा जलाने की थी तैयारी, सामने आया ये खौफनाक वीडियो

उन्होंने कहा कि देश में एक समय था जब सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए भेजे गए धन का एक बड़ा हिस्सा बिचौलिए खा जाते थे। गरीब के लिए एक रुपये भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे ही उसतक पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे। आज सारा धन सीधे गरीबों और किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस बाहर से आये दलित-पीड़ितों के खिलाफ आंदोलन कर रही- PM मोदी

पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त गुरुवार को जारी कर दी। उन्होंने किसानों को कृषि सम्मान पुरस्कार भी दिए। पहली दो किश्त में देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए करीब दो हजार करोड़ रुपये जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान का काल ये थिएटर कमांड! मौत बनकर बरसेगा, जब होगा सेना में शामिल

इस योजना के तहत हर चार महीने में हर एक लाभार्थी को 2,000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को इसका प्रमाण पत्र सौंपा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story