PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और मोहम्मद नशीद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उनके बीच सार्थक बातचीत हुई।

Roshni Khan
Published on: 9 Jun 2019 4:43 AM GMT
PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ बातचीत की
X

माले: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और मोहम्मद नशीद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर उनके बीच सार्थक बातचीत हुई।

ये भी देखें:दार्जिलिंग नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, TMC ने अपने हाथों से ये भी गंवाया

मोदी ने उपराष्ट्रपति फैसल नसीम से भी मुलाकात की। गयूम 1978 से 2008 के बीच 30 वर्ष तक मालदीव के राष्ट्रपति रहें।

मोदी ने ट्वीट किया,‘‘पूर्व राष्ट्रपति गयूम एक असाधारण स्टेट्समैन थे , जिन्होंने मालदीव गणराज्य की कर्मठता के साथ सेवा की। भारत और मालदीव गणराज्य के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा हुई।’’

प्रधानमंत्री ने नशीद से भी मुलाकात की। नशीद लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित मालदीव के पहले राष्ट्रपति थे। फिलहाल वह यहां की संसद -‘मजलिस’ के स्पीकर हैं।

नशीद से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया,‘‘मोहम्मद नशीद हमेशा से भारत और मालदीव के बीच मजबूत संबंधों के समर्थक रहे हैं। माले में हमारी शानदार मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई।’’

मोदी ने उप राष्ट्रपति नसीम से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘उप राष्ट्रपति फैसल नसीम आपसे मुलाकात करके प्रसन्न हूं। हमारी बातचीत भारत और मालदीव गणराज्य के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।’’

ये भी देखें:ICC WC: ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘खलनायक’ बन सकते हैं टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी

वहीं, नसीम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अपने मित्र और सहयोगी नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर के मालदीव सम्मानित हुआ है।’’

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story